रॉबर्ट्सगंज/ सोनभद्र। राम विवाह पंचमी पर बुधवार को जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज स्थित श्री राम जानकी मंदिर में श्री राम सीता विवाह उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर को फूल मालाओ से बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया गया। मंदिर के पुजारी राजकुमार पांडे द्वारा श्री राम जानकी की संध्या आरती भव्यता के साथ की गई।उक्त अवसर पर मंदिर परिसर में शाम को भव्य भजन संध्या का आयोजन हुआ। भजन संध्या में चंदौली से आए गायक रंगीले मिश्र ने एक से बढ़कर एक श्री सीताराम विवाह उत्सव के गीत गाए। वाद्य यंत्रों पर उनका साथ देने वालों में कौशल कुमार मिश्र, राजेंद्र उपाध्याय ओम प्रकाश त्रिपाठी रहे।

मंदिर के पुजारी राजकुमार पांडे ने बताया कि हर साल इस दिन को भगवान राम और माता सीता विवाह की वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है। विवाह पंचमी का त्योहार भारत और नेपाल में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन भगवान राम और माता सीता की पूजा करने से वैवाहिक जीवन की परेशानियां समाप्त होती हैं। मान्यताओं के अनुसार इस दिन प्रभु श्रीराम और माता जनकनंदिनी की पूजा करने से सारी बाधाएं दूर होती हैं। कुंवारी लड़कियों को माता सीता की पूजा करनी चाहिए। इससे उन्हें मनचाहा वर मिलता है। इस दिन घर में पूजा-पाठ और हवन करने से दांपत्य जीवन में सुख समृद्धि आती है व परिवार में शांति और प्रेम की वृद्धि होती है। इस अवसर पर आत्मा देव पांडे, शिव पूजन, हर्षवर्धन केसरवानी, संतोष चौबे, अवधेश चौबे, बबलू, संजय वर्मा, राजेश गुप्ता, संतोष केसरी सहित आदि भक्त गण उपस्थित रहे।
