Uncategorized

Sonbhadra news: मुख्यमंत्री ने सोनभद्र को दी 414 करोड़ की परियोजनाओं की सौगत

सोनभद्र(sonbhdra)। केंद्र में मोदी सरकार के 9 वर्ष सफलता पूर्वक पूर्ण करने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री ने सोनभद्र स्थित डायट परिसर में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करने से पहले जनपद के लिए 414 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया

यह भी पढ़े(also read)Sonbhadra news: मुख्यमंत्री का सोनभद्र आगमन कल : काश कि इसी तरह मुख्यमंत्री हर महीने ही आते क्योकि जहां भी जाते हैं कम से कम वहां की तो स्थिति में सुधार आ ही जाता है

–मुख्यमंत्री ने सोनभद्र के आदिवासियों के लिए तोहफा देते हुए कहा कि अब उन्हें जंगल मे चिरौंजी व महुआ बीनने से वन विभाग के लोग परेशान नहीं करेंगे। हमारी सरकार ने यह फैसला लिया है कि आने वाले समय में जंगली इलाकों में चिरौंजी के बीज बरसात के मौसम के पहले ही हेलीकॉप्टर के माध्यम से बो दिए जायेंगे जिससे कि बरसात होते ही जंगल मे प्रचुर मात्रा में चिरौंजी के पेड़ तैयार हो जाएंगे जो तैयार होने पर अच्छा फल देगा जिसे बीनकर बाजार में बेंचकर हमारे गरीब आदिवासी भाई अपनी जिंदगी में सुधार लाएंगे

—मुख्यमंत्री ने सोनभद्र में कृषि विज्ञान केंद्र की स्थापना करने का भी एलान किया।उन्होंने कहा कि इस केंद्र की स्थापना हो जाने के बाद हमारे किसान भाइयों को अपनी कृषि के क्षेत्र में वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने में सहूलियत मिलेंगी जिससे उनकी आमदनी बढ़ाने में मदद मिलने से कृषि उपज बढ़ाने तथा वैज्ञानिक विधि से खेती करने में मदद मिलने से हमारे किसान भाइयों की जिंदगी में आमूल चूल परिवर्तन आएगा।

also read (यह भी पढ़ें)UP Politics : अगले माह बदल सकते हैं भाजपा के 40 से अधिक जिलाध्यक्ष , गंभीर शिकायत वाले जिलाध्यक्षों की छिनेगी कुर्सी

–मुख्यमंत्री ने मंच से ही जिला प्रशासन को आदेशित किया कि जिला खनिज विकास निधि (DMF) के पैसे से सोनभद्र के सुदूरवर्ती पिछड़े इलाकों के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास जिसमे स्वास्थ्य अवस्थापनाओ तथा शिक्षा पर अधिकतम धनराशि खर्च कर उनका विकास किया जाय

सोनभद्र के प्राकृतिक धरोहरों से परिपूर्ण है तथा यहां टूरिज्म की असीम सम्भावनाओं को देखते हुए इको टूरिज्म बोर्ड के गठन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है और टूरिज्म बोर्ड के गठन के बाद सोनभद्र टूरिस्टों की पहली पसंद बन सकता है जिसके बाद यहां की इकोनॉमी में बहुत ही तेजी के साथ उछाल आएगा।

-मुख्यमंत्री ने एक महीने के अंदर वनाधिकार पट्टे से वंचित रह गए आदिवासियों को जिनकी संख्या लगभग 11000 के आस पास है को कैम्प लगाकर पट्टा स्वीकृति कर उन्हें उनके अधिकार देने का भी एलान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!