Sonbhadra(सोनभद्रं ) भाजपा की सहयोगी पार्टी अपनादल के कार्यकारी अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश सरकार के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आज सोनभद्र दौरे पर आए थे ।अपने दौरे के तहत सोनभद्र स्थित राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में बने नए छात्रावास का उद्धाटन किया।उक्त अवसर पर उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान बताया कि सोनभद्र स्थित राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में जल्द ही माइनिंग इंजीनियरिंग का पाठ्यक्रम प्रारंभ होगा जिससे निकलने वाले छात्र प्रदेश में चल रही विभिन्न प्रकार की माइनिंग में सहूलियत होगी।
यह भी पढ़ें (also read)Sonbhadra news: मुख्यमंत्री का सोनभद्र आगमन कल : काश कि इसी तरह मुख्यमंत्री हर महीने ही आते क्योकि जहां भी जाते हैं कम से कम वहां की तो स्थिति में सुधार आ ही जाता है
आगे उन्होंने कहा कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में एन डी ए गठबंधन उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर विजय प्राप्त करेगा। राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर अपनादल के टिकट पर चुनाव लड़ने के बाबत उन्होंने कहा कि यह बात तो बिल्कुल तय है कि राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से अपनादल ही लड़ेगा अब बाकी चीजें तो चुनाव के समय ही तय होंगी।उत्तर प्रदेश में चल रहे हीट बेव के बाबत उन्होंने कहा कि फिलहाल इस समय उत्तर प्रदेश भयंकर गर्मी के दौर से गुजर रहा है इसलिए हमारी अपील है कि जितना सम्भव हो तेज धूप में बाहर निकलने से लोग बचें और यदि बाहर निकलना बिल्कुल ही आवश्यक हो तो जितना सम्भव हो एहतियात बरतने की कोशिश करें।