Thursday, April 25, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसोनभद्रपत्रकारिता दिवस पर संपन्न हुई पत्रकारों की पंचायत

पत्रकारिता दिवस पर संपन्न हुई पत्रकारों की पंचायत

-

(मीडिया फोरम ऑफ इंडिया एवम भारतीय पत्रकार एसोसिएशन के सँयुक्त तत्वाधान में पत्रकारों का हुआ महा सम्मेलन)

सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ ने पत्रकारों को किया सम्मानित

सोंनभद्र। पत्रकारिता दिवस के अवसर पर नगर के होटल के सभागार में पत्रकारों का महासम्मेलन आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार मीडिया फोरम ऑफ इंडिया(न्यास) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी ने किया और संचालन कवियत्री डॉ रचना तिवारी ने किया।

कार्यक्रम में जनपद सोंनभद्र सहित आसपास जिलों के सैकड़ो पत्रकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मंचासीन अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की चित्र पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। तत्पश्चात डॉ रचना तिवारी द्वारा माँ सरस्वती की वंदना करके गोष्ठी की विधिवत शुरुआत की गई।

मीडिया फोरम ऑफ इंडिया (न्यास) के जिला संरक्षक एवम सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेशअध्यक्ष पत्रकार,अधिवक्ता राकेश शरण मिश्र ने आए हुए अतिथियों का भावपूर्ण स्वागत संबोधन प्रस्तुत किया। इसके बाद कर्यक्रम के आयोजक मीडिया फोरम ऑफ इंडिया एवम भारतीय पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों सर्वेश श्रीवास्तव, प्रमोद गुप्ता, ज्ञानदास कनौजिया द्वारा मंचासीन अतिथियों का बैज अलंकरण एवम माल्यार्पण करके स्वागत किया गया।

तत्पश्चात सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ के तरफ से महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने अंगवस्त्रम एवम सम्मान पत्र देकर मंचासीन सभी अतिथियों को पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया। गोष्ठी में बतौर मुख्यातिथि वाराणसी से पधारे वरिष्ठ पत्रकार इंद्रभूषण जायसवाल ने अपने शानदार उदबोधन से पत्रकारों को पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलने के लिए प्रेरित किया।

अति विशिष्ठ अतिथि के रूप मंच पर विराजमान चेन्नई से पधारे डॉ श्याम सुंदर दुबे जी ने वर्तमान परिस्थितियों में पत्रकारिता की जटिलताओं पर अपने गूढ़ विचार रखे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में गाजीपुर से चलकर आए प्रोफेसर डा संजय चतुर्वेदी ने पत्रकार और पत्रकारिता पर बहुत ज्ञानवर्धक विचार रखते हुए कहा कि पत्रकारों को कभी भी अपनी लेखनी से समझौता नही करना चाहिए।

विशिष्ठ अतिथि डॉ परमेश्वर दयाल पुष्कर ने पत्रकारिता को सच्ची समाज सेवा बताया। इसी प्रकार मंच पर मौजूद विशिष्ठ अतिथियों में वरिष्ठ पत्रकार सुधाकर मिश्र, अमरेश मिश्र,नईम गाजीपुरी,बृजेश पाठक ने भी पत्रकारिता पर अपने सारगर्भित विचार प्रस्तुत किये। इसके अलावा गोष्ठी में आए हुए पत्रकारों में, शेख जलालुद्दीन, मस्तराम मिश्र, सरिता गिरी, कमाल अहमद,विवेक पांडेय, किशन पांडेय,जूही खान, सलीम हुसैन,राजेश कुमार सिंह आदि तमाम पत्रकारों ने भी पत्रकारिता विषयक अपने विचार रखे।

अंत में कार्यक्रम में आमंत्रित सभी पत्रकारों को पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए अधिवक्ताओ के राष्ट्रीय संगठन सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र एवं सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ इकाई घोरावल के अध्यक्ष अधिवक्ता/पत्रकार रामानुज धर द्विवेदी द्वारा अंगवस्त्रम एवम सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम के अंत मे कार्यकम के मुख्य आयोजक वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी द्वारा आए हुए सभी अतिथियों व पत्रकारों के प्रति कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार ज्ञापित किया गया और कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थित पत्रकारों द्वारा राष्ट्रगान गा करके किया गया।

कार्यक्रम मुख्य रूप से पत्रकार विनय कुमार सिंह, सुरेंद्र त्रिपाठी, अमित मिश्रा, विमल अग्रवाल, दीपक केशरवानी, प्रभात सिंह चंदेल,अजीत सिंह, संजय श्रीवास्तव, जगत नारायण विश्वकर्मा, गौतम विश्वकर्मा, अशोक कुमार, मोइनुदीन मिंट. इमरान बक्शी, राकेश सिंह चंदेल,ओम प्रकाश रावत आदि सैकड़ो पत्रकार उपस्थित रहे।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!