Tuesday, April 16, 2024
Homeशिक्षानिःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प में मशहूर डॉ झंवर द्वारा न्यूरो रोगियों का हुआ...

निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प में मशहूर डॉ झंवर द्वारा न्यूरो रोगियों का हुआ इलाज

-

डाला । गुरमुरा स्थित न्यू स्वास्थ्य केन्द्र में बुधवार की सुबह वाराणसी के डा वी 0जी0 झवर के नेतृत्व में देवा फाऊंडेशन द्वारा मोबाइल न्यूरो मनोरोग का एक कैम्प आयोजन किया गया। कैम्प सुबह दस बजे से सायंकाल चार बजे तक चलता रहा। कैम्प की शुरुवात के पूर्व गुरमुरा स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डा हरिकांत सिंह द्वारा वाराणसी से आई मनोरोगी चिकित्सक डा मेधा सिंह को बुके देकर स्वागत किया गया।

वाराणसी मनोरोग चिकित्सक डा मेधा सिंह ने बताया की कैम्प में कुल 46 मरीजों का पंजीकरण हुआ, जिसमें जांच के दौरान 23 मरीज मनोरोगी पाए गए। जिन्हें जांचोपरांत दवा वितरण किया गया। कैम्प के दौरान गुरमुरा, पटिहवां, जवारीडाड, छिकराडाड, तथा कैम्हापान के ग्रामीणों मे उत्साह देखने को मिला। देवा फाऊंडेशन के कैम्प आयोजक जयवीर शेखावत ने बताया की मई माह में दस दिनो के भीतर सोनभद्र के शाहगंज, अनपरा, चतरा, बकवार, विढ़मगंज में कैम्प का आयोजन सरकारी अस्पतालों पर किया जायेगा, साथ ही कैम्प के दौरान केवल मानसिक रोगियों के आने अपील की गई ।

इस दौरान देवा फाऊंडेशन की कंसल्टेंट शालु तिवारी, शिव राय, दूर्गेश, बलवंत, अनूप गिरी, गुरमुरा स्वास्थ्य केन्द्र आयुष महिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर निशात बानो ,चिकित्सा अधिकारी डॉ हिमांशु यादव ,नेत्र परीक्षण अधिकारी रामनिरंजन सिंह , स्टाफ नर्स सरोज ,वार्ड व्वाय पशुपतिनाथ उपाध्याय , सफाई कर्मी रामप्रवेश सोनी समेत ए एन एम आशा उपस्थित रही।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!