मिर्जापुर
Mirzapur News : मीरजापुर में भीषण सड़क हादसा , तेज रफ्तार बस पलटी, पांच की मौत , 24 घायल
Mirzapur News मीराजपुर में हलिया के सोनगढा मणिगढ़ा से मीरजापुर तक चलने वाली बस शुक्रवार सुबह करीब 9.30 बजे ददरी मेजा बांध पर पलट गई है। हादसे में बस में सवार बारीपुर निवासिनी ममता उनका तीन वर्षीय पुत्र कल्लू महुलार की मनीषा और किशोर विष्णु की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है।
मीरजापुर। हलिया के सोनगढ़ा मणिगढ़ा से मीरजापुर तक चलने वाली बस शुक्रवार सुबह करीब 9.30 बजे ददरी- मेजा बांध पर पलट गई है। हादसे में बस में सवार बारीपुर निवासिनी ममता, उनका तीन वर्षीय पुत्र कल्लू, महुलार की मनीषा और किशोर विष्णु और एक अन्य की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। बस में बैठे 24 यात्री घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कालेज भेजा गया है।
घटना की और जानकारी को अपडेट किया जा रहा है