मस्ती की पाठशाला का बच्चों की धमाचौकड़ी के साथ हुआ समापन
22 दिवसीय पाठशाला में बच्चों को हुआ नित नया अनुभव
प्रयास सामाजिक सेवा समिति ने सभी प्रतिभागी बच्चों को दिया उपहार
Sonbhdra news । चोपन । सोनभद्र। नगर में गर्मियों की छुट्टियों में नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए नयापन के साथ बेहतर करने की दिशा में बीएड की मेघावी छात्रा प्रिया भाटिया द्वारा 25 मई से 15 जून तक शुरू की गयी 22 दिवसीय मस्ती की पाठशाला का समापन गुरुवार को बच्चों की मस्ती भरी धमाचौकड़ी पार्टी के साथ हुआ।
प्रिया के साथ सीमित संख्या में नन्हे मुन्ने बच्चों ने प्रतिदिन 2 घंटे तक खेल खेल में पढ़ने लिखने के साथ ही कुछ न कुछ नया रोचक सीखने का अनुभव किया। बच्चे और उनके अभिभावक दोनों इस कार्यशाला से खुश एवं संतुष्ट दिखे।
Also read :Home ,सोनभद्र ,कानपुर और वाराणसी में प्रयास सामाजिक सेवा समिति का हुआ विस्तार
समापन के अवसर पर बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए इस पाठशाला की संचालिका कु. प्रिया एवं प्रयास सामाजिक सेवा समिति की महिला शाखा की अमिता भाटिया ने बच्चों को उपहार दिये।नन्हे मुन्ने बच्चों के जलपान के बाद पाठशाला के इस सत्र को विराम दिया गया।