Kanpur : तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर , महिला और बच्चों समेत चार की मौत
Kanpur News बिधनू थानाक्षेत्र के अफजलपुर हनुमान मंदिर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप में टक्कर मार दी। हादसे में महिला और बच्चे के साथ ही चार लोगों की मौत हो गई। जबकि आठ लोग घायल हो गये। सभी लोग घाटमपुर के भदरस के रहने वाले थे। हादसे के बाद भाग रहे चालक को ग्रामीणों ने पीछा करके पकड़ लिया।
कानपुर देहात: कानपुर से घाटमपुर की तरफ जा रही पिक-अप और घाटमपुर से नौबस्ता की तरफ जा रही डम्फर में अफजलपुर मोड़ थाना क्षेत्र बिधनू में टक्कर हो गयी जिसमें 4 लोगों की मृत्यु हो गयी है, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और 9 लोग घायल हैं जिनको इलाज हेतु हैलट अस्पताल भेजा गया है। पुलिस बल मौके पर मौजूद है, नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
मृतकों की जानकारी
सादिक पुत्र मुन्ना भदरसा, घाटमपुर, कानपुर नगर 55 वर्ष सहनाज पत्नी सादिक निवासी भदरसा, घाटमपुर, कानपुर नगर 45 वर्ष हाजरा पत्नी बुदरतदीन घुमउपुर, सेन पश्चिम पारा 42 वर्ष गोलू पुत्री तौफीक निला कस्बा भोगनीपुर 4 वर्ष
घायलों की जानकारी
शिव देवी पत्नी जय सिंह हरंशपुर 27 वर्ष , अनीस अहमद पुत्र रफीक घाटमपुर 34 वर्ष ,नसरुद्दीन उम्र 27 वर्ष ,कुदरत पुत्र शकील कमालपुर 44 वर्ष , फुकरान पुत्र अच्छन छालपुर 27 वर्ष , मुस्तकीम पुत्र चांदबाबू घाटमपुर 23 वर्ष ,सदाम पुत्र छुन्ने घाटमपुर 27 वर्ष ,शिफा पुत्री तौफीक 1.5 वर्ष