Tuesday, June 6, 2023
Homeफीचरजगदीश पंथी रचित कोरोना के कांटे काव्य संग्रह का हुआ विमोचन

जगदीश पंथी रचित कोरोना के कांटे काव्य संग्रह का हुआ विमोचन

कोरोना के काटें वर्तमान ही नहीं भविष्य के लिए भी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज-चन्द्र शेखर प्राण
आतंक के खिलाफ एक शंखनाद है कोरोना के काटें काव्य संकलन-अजय शेखर

सोनभद्र। धूप छांव से भरी हुई जिंदगी के आंसू और मुस्कान ही कविता है गीतकार जगदीश पंथी का यह काव्य संकलन करोना के काटे आतंक के खिलाफ एक शंखनाद है। यह शंखनाद दूर-दूर तक गूजेगा, यह रचना अत्याचार एवं आतंक के विरुद्ध अभिव्यक्ति है, उक्त उद्गार जनपद मुख्यालय स्थित नगर पालिका परिषद रावर्ट्सगंज के सभागार में मधुरिमा साहित्य गोष्ठी रावर्ट्सगंज द्वारा आयोजित कोरोना के कांटे काव्य संकलन के विमोचन समारोह की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार एवं चिंतक अजय शेखर ने व्यक्त किया ।इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

सरस्वती वंदना गीतकार ईश्वर विरागी व कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार भोलानाथ मिश्र ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेहरू युवा केंद्र के पूर्व निदेशक व तीसरी सरकार के संयोजक चंद्रशेखर प्राण ने कहा कि गीतकार जगदीश पंथी द्वारा लिखा गया यह काव्य संकलन करोना के काटे विषम परिस्थिति में लिखी गई है यह वर्तमान के लिए ही नहीं वरन भविष्य के लिए भी महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि नगरपालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष विरेंद्र कुमार जायसवाल ने कहा कि जगदीश पंथी का उदार व्यक्तित्व उनके साहित्य लेखन में भी देखने को मिलता है।यह काव्य संकलन कोरोना काल की परिस्थितियों को समझने के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।

वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र नीरव ने कहा कि जगदीश पंथी समसामयिक कविताओं के प्रतीकहै ,कोरोना जैसा नीरस विषय को चुनकर पंथी जी ने उस अंतिम व्यक्ति को भी अपनी कविता में जीवंत कर दिया जो कोरोना की विकट स्थिति में भूख से मर रहा है। कोरोना के कांटे में पंथी प्रेरणा देते हुए दिखाई पड़ते है। संत कीनाराम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ गोपाल सिंह ने कहा कि पंथी जी ने कोरोना काल में जब पूरी दुनिया सो रही थी केवल बूटो और लाठियों की ठक ठक सुनाई पड़ रही थी, अपनी कलम को जीवंतता प्रदान कर रहे थे ,यह रचना कोरोना काल का जीता जागता दस्तावेज है।

वरिष्ठ साहित्यकार पारसनाथ मित्र ने कहा कि पंथी जी ने करोना जैसे विषय को भी पढ़ने योग्य बना दिया , जिससे पूरी दुनिया डरी थी ,यह पंथी जी की बहुत बड़ी विशेषता है ।उन्होंने कहा कि लोक साहित्य अपने में लोक मन का लोक भाषा का लोक अभिव्यक्ति है इस लोक भाषा में कोरोना काल के ऐतिहासिक स्वरूप को जिस प्रकार अभिव्यक्त दी है यह भविष्य का दर्पण होगा। इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार ओम प्रकाश त्रिपाठी, पूर्व विधायक तीरथ राज, नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता, पारसनाथ मिश्रा ,मिथिलेश द्विवेदी ,प्रदुम कुमार त्रिपाठी समेत अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया ।कार्यक्रम मे विकास वर्मा, राजेन्द्र प्रसाद, रामचंद्र पाण्डेय, दीपक कुमार केशरवानी, फरीद अहमद समेत बडी संख्या मे लोग उपस्थित रहे।

Share This News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Share This News