Heavy rain in Himachal : बारिश से शिमला का शिव मंदिर ढहा , 9 की मौत , 30 से अधिक श्रद्धालु दबे
हिमाचल में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है । भारी बारिश की वजह से भूस्खलन जैसी स्थिति बन गई है। वहीं सोलन में बादल फटने से सात से अधिक लोगों की मौत बताई जा रही है। समरहिल के शिव मंदिर में बड़ा हादसा हुआ जिसमें 25 से 30 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
शिमला । हिमाचल प्रदेश में बारिश अपना कहर बरपा (Heavy Rain In Himachal Pradesh) रही है । जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश की वजह से भूस्खलन (Landslide Situation after Rain) जैसी स्थिति बन गई है। वहीं सोलन में बादल फटने से सात से अधिक लोगों की मौत (7 People Died in Cloud Bust) बताई जा रही है। समरहिल के शिव मंदिर में बड़ा (Shiv Temple Collapsein Summer Hill) हादसा हुआ, जिसमें 25 से 30 लोगों के दबे होने की आशंका (More than 30 Devotees Buried in Shiv Temple) जताई जा रही है। वहीं अभी ताक मंदिर के इलाके से 9 लोगों के शव निकाले गए हैं।
9 शव निकाले गए
सीएम सुक्खू ने ट्वीट करके कहा है कि ‘शिमला से दुखद खबर सामने आई है, जहां भारी बारिश के कारण समर हिल में “शिव मंदिर” ढह गया। उन्होंने कहा कि अब तक नौ शव निकाले जा चुके हैं। स्थानीय प्रशासन उन लोगों को बचाने के लिए मलबे को हटाने के लिए तत्परता से काम कर रहा है जो अभी भी फंसे हो सकते हैं।
शिव मंदिर में जो लोग दबे हैं उनमें मोंटू पुत्र जयंत, नीरज पुत्र शांति स्वरूप, संजू पुत्र मोहन हरीश वकील व उनका परिवार, पवन शर्मा समेत उनका परिवार के 7 लोग, शंकर नेगी, पंडित राजेश सुमन समेत 25 से 30 लोगों के फंसे होने की संभावना जताई जा रही है।
रात भर होती रही बारिश
यही नहीं गत रात्रि भारी बारिश के कारण पुलिस थाना कुनिहार के अन्तर्गत पंचायत सायरी के ज़डौण गाँव में श्री रति राम व इनके बेटे श्री हरनाम के दो मकान भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हो गए, जिसमे श्री हरनाम का मकान पूरी तरह से नष्ट हो गया है। इसमें 4 व्यक्ति थे और श्री रति राम के मकान में 9 व्यक्ति थे, जो कुल 13 व्यक्ति थे, जिसमें से 6 व्यक्तियों को जिंदा निकाला गया व 7 व्यक्तियों के शव (जिसमें 4 बच्चे हैं) गांव वाले व पुलिस चौकी सायरी के मुलाजमानों की मदद से निकाले जा चुके है।
यह भी पढ़ें । Supreme court : अनुच्छेद 370 , लोकतंत्र को बहाल करने की आड़ में हमने लोकतंत्र को नष्ट कर दिया – कपिल सिब्बल
बारिश से लोग फंसे, कुछ घायल
मृतकों में श्री हरनाम उम्र 38 साल,श्री कमल किशोर उम्र 35 वर्ष,श्रीमती हेमलता 34 वर्ष,श्री राहुल 14 वर्ष, Ms नेहा 12 वर्ष,श्री गोलू 8 वर्ष, रक्षा 12 वर्ष शामिल है। इसके अतिरिक्त एक महिला श्रीमती कांता देवी की टांग टूट गई है जिसे उपचार हेतु भेजा गया तथा पांच बिल्कुल ठीक है।
Heavy Rain In Himachal Pradesh , Landslide Situation after Rain , Shiv Temple Collapse in Summer Hill , More than 30 Devotees Buried in Shiv Temple , People Died in Cloud Bust , Sonbhdra News , Vindhyleader News , Sonbhdra khabar