Wednesday, June 7, 2023
Homeब्रेकिंगफूलपुर लोकसभा से संयुक्त मोर्चा के उम्मीदवार हो सकते हैं नितीश कुमार

फूलपुर लोकसभा से संयुक्त मोर्चा के उम्मीदवार हो सकते हैं नितीश कुमार



प्रयागराज ब्रेकिंग : (समर सैम)
—बिहार के सीएम नीतीश कुमार से जुड़ी बड़ी खबर ।

—प्रयागराज की फूलपुर सीट से चुनाव लड़ने की नीतीश के संभावित चुनावी दांव को लगा बड़ा झटका ।

—शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाज पार्टी का ऐलान – नीतीश कुमार का कतई नहीं करेंगे समर्थन।

—नीतीश के अखिलेश यादव से समझौता करने की वजह से शिवपाल यादव की पार्टी बनाएगी उनसे दूरी ।

—पार्टी के प्रदेश महामंत्री और प्रवक्ता पूर्व मंत्री लल्लन राय का बयान।

—लल्लन राय ने कहा कि हमें नीतीश के नाम से कोई एतराज नहीं है।

—लेकिन नीतीश कुमार यूपी में अखिलेश यादव के साथ समझौता करने की तैयारी में हैं।

—अखिलेश से समझौते की वजह से प्रगतिशील समाज पार्टी नीतीश कुमार को चुनाव में नहीं देगी समर्थन।

—लल्लन राय ने कहा, समाजवादी पार्टी की मौजूदगी वाले किसी भी गठबंधन में शामिल नहीं होगी प्रगतिशील समाज पार्टी ।

—अखिलेश यादव और उनकी पार्टी ने प्रगतिशील समाज पार्टी को कमजोर करने का काम किया है।

—अखिलेश यादव की वजह से नीतीश कुमार से दूरी बनाएगी प्रगतिशील समाज पार्टी ।

—फूलपुर समेत किसी भी सीट से नीतीश के चुनाव लड़ने पर उन्हें कतई समर्थन नहीं दिया जाएगा।

—शिवपाल की पार्टी के इस ऐलान से नीतीश कुमार की मुहिम को पहले ही कदम पर लगा झटका।

—विपक्ष को एकजुट करने की नीतीश की कोशिशों को शिवपाल की पार्टी ने दिया झटका ।

—चर्चा इस बात की है कि नीतीश कुमार प्रयागराज की फूलपुर सीट से विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं।

—नीतीश की पार्टी ने इन खबरों का खंडन नहीं किया है और संभावना पर मुहर भी लगाई है ।




Share This News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Share This News