बरेली कैंट थाना में पोस्टेड महिला सिपाही की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गयी । महिला सिपाही का नाम शिखा नयन बताया जा रहा है। बरेली की शक्ति मोबाइल विंग में तैनात महिला सिपाही की 14 सितंबर बुधवार की रात को रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई।
मृतिका के परिजनों ने फौजी पति पर मारने का आरोप लगाया है। उनके अनुसार मृतका के शरीर और चेहरा पर चोट के गम्भीर निशान थे।
पुलिस के मुताबिक शिखा मूल रूप से बागपत जिले के लगवाड़ी गांव के नरेंद्र सिंह की बेटी है। उसकी शादी तक़रीबन 15 महीने पहले मेरठ निवासी आकाश के साथ हुई थी। फौजी पति आकाश मेरठ में ही जाट रेजिमेंट बरेली में तैनात है।
इस दर्दनाक घटना से साफ हो गया कि हम चाहे जितना दम्भ भर लें पर देश में अभी भी नारी शक्ति को उचित शक्ति नहीं मिल सकी है। महिला मोबाइल शक्ति में तैनात पुलिस महिलाओं को हिंसा से बचाने के लिये हरसम्भव कदम उठाती है। परन्तु आज वही महिला पुलिस वर्चस्व वादी पुरुष समाज की हठधर्मिता का शिकार हो गई।