
सोनभद्र। घोरावल विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक रमेश चंद्र दूबे आज विधानसभा क्षेत्र के परासी पांडेय गांव में चौपाल लगा कर आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अपने समर्थन में लोगो को मतदान करने के लिए जहां एक तरफ वर्तमान विधायक व सरकार द्वारा क्षेत्र की की जा रही उपेक्षा की बात कही वहीँ दूसरी तरफ लोगो से अपने पूर्व के कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों को भी गिनाया।उन्होंने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भयँकर महामारी कोरोना के समय भी समाजवादी पार्टी की सरकार में निर्मित अस्पताल व समाजवादी एम्बुलेंस ही लोगों के काम आयी और वर्तमान सरकार कह रही है कि पूर्व की सरकार में कुछ नहीं हुआ।

आगे उन्होंने उपस्थिति लोगों को आगाह करते हुए कहा कि आप सब छलावे में मत आइयेगा सोच समझ कर वोट दीजियेगा।आने वाले समय मे आप को कई लोग तमाम तरह से प्रलोभन देकर आपके वोट मांगेंगे पर सोच समझ कर समाजवादी पार्टी के प्रत्यासी को वोट कर उसे विजयी बनाने का कार्य करें ।
