पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के बेटे सुनील शास्त्री कांग्रेस में फिर हो सकते हैं शामिल
ईमानदार और निड़र पत्रकारिता के हाथ मजबूत करने के लिए विंध्यलीडर के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और मोबाइल एप को डाउनलोड करें ।
https://youtu.be/BPEra4qczfc
पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के बेटे सुनील शास्त्री कांग्रेस में दोबारा शामिल हो सकते हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सुनील शास्त्री से मुलाकात करने के बाद कहा कि देश के लिए मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे.
नई दिल्ली । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के बेटे सुनील शास्त्री से मुलाकात की और दिवंगत प्रधानमंत्री को पार्टी का ‘सिपाही’ बताया.
माना जा रहा है कि सुनील शास्त्री जल्द ही कांग्रेस में फिर से शामिल हो सकते हैं. फिलहाल वह भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं.
सुनील शास्त्री के अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए काम करने की संभावना है.
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने सुनील शास्त्री से मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर साझा कर कहा, ‘कांग्रेस स्थापना दिवस से बेहतर क्या मौका हो सकता था कि कांग्रेस के सिपाही व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के बेटे सुनील शास्त्री जी से सप्रेम भेंट कर तमाम विषयों पर चर्चा की.
उन्होंने कहा कि ‘देश के लिए मिलकर लड़ेंगे, जीतेंगे.’