आगे उसने आरोप लगाया है कि इसके बाद भी पीड़िता दबंगों से अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागती फिर रही है। पीड़िता का कहना है कि उसने इंसाफ के लिए सत्तासीन भाजपा नेताओं से भी मिलकर गुहार लगती रही इतना ही नहीं इंसाफ परस्त उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी पीड़िता ने शिकायती पत्र भेज कर अपनी जान ओ माल की गुहार लगाई है।फिलहाल कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद हुए एफआईआर के बाद अब पुलिसिया जांच के बाद ही प्रकरण की सत्यता से पर्दा उठेगा।क्या हकीकत है क्या फसाना यह तो अभी वक्त के गर्भ में है जो जांच में पता चलेगा। फ़िलहाल योगिराज में एक पीड़ित दलित महिला इंसाफ की बांट जोह रही है।
दलित महिला के साथ दबंगों ने किया जबर्दस्ती रेप,एफआईआर दर्ज,जांच में जुटी पुलिस
RELATED ARTICLES