Thursday, March 23, 2023
Homeब्रेकिंगदलित महिला के साथ दबंगों ने किया जबर्दस्ती रेप,एफआईआर दर्ज,जांच में जुटी...

दलित महिला के साथ दबंगों ने किया जबर्दस्ती रेप,एफआईआर दर्ज,जांच में जुटी पुलिस



रेनुकूट/सोनभद्र। एल्युमिनियम नगरी के रूप पहचान बना चुके जनपद सोनभद्र के रेनुकूट नगर के दर्जी मार्केट में रहने वाली एक महिला ने पत्र लिखकर आलाधिकारियों से गुहार लगाई है। महिला का कहना है कि बीते 12 जुलाई 2022 को शाम तक़रीबन 8 बजे के करीब जब वह अपना पैसा मांगने कथित भूमाफिया के पास पति संग गई ,उसी वक्त भूमाफिया ने अपने साथी संग दलित महिला को जाति सूचक शब्दों के साथ भद्दी भद्दी गालियां देता हुआ मारा पीटा ,साथ ही शराब के नशे में पीड़िता को झाड़ी में खींच कर ले गया व जबरिया बलात्कार किया। साथ ही दुबारा पैसा मांगने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता ने इंसाफ के लिए आलाधिकारियों की दहलीज़ पर दस्तक़ दी परन्तु पीड़िता को जब इंसाफ नहीं मिला तो थक हार कर पीड़िता दलित महिला ने कानून का दरवाज़ा खटखटाया। तब जाकर कोर्ट के माध्यम से थाना पिपरी में एफआईआर दर्ज हुआ।

आगे उसने आरोप लगाया है कि इसके बाद भी पीड़िता दबंगों से अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागती फिर रही है। पीड़िता का कहना है कि उसने इंसाफ के लिए सत्तासीन भाजपा नेताओं से भी मिलकर गुहार लगती रही इतना ही नहीं इंसाफ परस्त उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी पीड़िता ने शिकायती पत्र भेज कर अपनी जान ओ माल की गुहार लगाई है।फिलहाल कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद हुए एफआईआर के बाद अब पुलिसिया जांच के बाद ही प्रकरण की सत्यता से पर्दा उठेगा।क्या हकीकत है क्या फसाना यह तो अभी वक्त के गर्भ में है जो जांच में पता चलेगा। फ़िलहाल योगिराज में एक पीड़ित दलित महिला इंसाफ की बांट जोह रही है।




Share This News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Share This News