Friday, April 26, 2024
Homeब्रेकिंगसीएम योगी ने 9 जिलों के कप्तान बदले , 14 आईपीएस का...

सीएम योगी ने 9 जिलों के कप्तान बदले , 14 आईपीएस का ट्रांसफर , जानें किसको मिली कहां की जिम्मेदारी

-

लिस्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एमएलसी चुनाव के कारण लगी आचार सहिंता हटते ही सीएम योगी के निर्देश पर शासन ने 14 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं. जिसमें 9 जिलों के कप्तान बदले गए हैं. गोरखपुर की ASP नगर सोनम कुमार को एसपी संतकबीरनगर बनाया गया है. वहीं, तीन आईपीएस अधिकारियों को वेटिंग में डाला गया है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री को इन तीनों अधिकारियों के खिलाफ गंभीर शिकायत मिली थी.

योगी सरकार ने देर रात 9 जिलों के कप्तानों को बदल दिया है. मीट सिंडिकेट के खिलाफ अभियान चला रहे एसएसपी मुरादाबाद बबलू कुमार को वेटिंग में डाल दिया गया है. उनकी जगह एसपी बलरामपुर हेमंत कुटियाल को मुरादाबाद का नया एसएसपी बनाया गया है. एसपी अमरोहा पूनम को भी वेटिंग में डाला गया है. उनकी जगह एसपी हाथरस विनीत जायसवाल को एसपी अमरोहा बनाया गया है. एसपी कुशीनगर सचिंद्र पटेल को भी फिलहाल वेटिंग में डाला गया है.

एसपी रामपुर अंकित मित्तल को हटा कर सेनानायक, 8वीं पीएसी बरेली भेजा गया है, वहीं, 2000 बैच के आईपीएस अधिकारी अशोक कुमार 4th एसपी रामपुर बनाया गया है. राजेश कुमार सक्सेना को एसपी बलरामपुर बनाया गया है. 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी कौस्तुभ को एसपी महराजगंज बनाया गया है. अभी तक एसपी संतकबीरनगर थे.

ASP नगर गोरखपुर सोनम कुमार को एसपी संतकबीरनगर बनाया गया है. एसपी महराजगंज प्रदीप गुप्ता को सेनानायक, 37वी वाहिनी पीएसी कानपुर बनाया गया है. विकास कुमार वैद्य को एसपी हाथरस बनाया गया है. ASP ग्रामीण सहारनपुर के पद पर तैनात अतुल शर्मा 2nd को एसपी चित्रकूट बनाया गया है. एसपी कुशीनगर सचिंद्र पटेल को वेटिंग में डाल दिया गया है, उनकी जगह धवल जायसवाल एसपी कुशीनगर बनाये गए है.

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!