Sunday, May 12, 2024
Homeदेशलालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में दोषी करार

लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में दोषी करार

-

चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले में सीबीआई की विशेष अदालत आज फैसला सुनाने जा रही है. करीब 26 वर्षों तक चली कानूनी लड़ाई के बाद अदालत द्वारा सुनाये जाने वाले फैसले पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. आज सुबह 10.30 बजे न्यायाधीश एसके शशि की अदालत में डोरंडा ट्रेजरी से जुड़े इस बहुचर्चित मामले में आरोपी बने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद सहित 99 अभियुक्त हाजिर होंगे.

अभी अभी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चारा घोटाला से जुड़े डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में सीबीआई कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई है.

रांची: राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के लिए आज का दिन काफी अहम माना जा रहा है. मंगलवार का दिन लालू के लिए मंगल भरा होगा या फिर चारा घोटाला केस में जेल जाना होगा. यह चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले में सीबीआई की विशेष अदालत आज 15 फरवरी को फैसला सुनाने जा रही है. करीब 26 वर्षों तक चली कानूनी लड़ाई के बाद अदालत द्वारा सुनाए जाने वाले फैसले पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं.


आज सुबह 10.30 बजे न्यायाधीश एसके शशि की अदालत में डोरंडा ट्रेजरी से जुड़े इस बहुचर्चित मामले के आरोपी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद सहित 99 अभियुक्त हाजिर होंगे. 90 के दशक का सबसे बड़ा घोटाला माने जाने वाले चारा घोटाले के फैसले के लिए राजद समर्थक नेता और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. गौरतलब है कि झारखंड में चारा घोटाला केस में 53 मामले दर्ज किये गये थे जिसमें यह 52वां यह केस है जिसमें अदालत फैसला सुनाने जा रही है.

आरोपियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप
डोरंडा ट्रेजरी से चारा खरीद के नाम पर हुए 139.35 करोड़ के अवैध निकासी मामले में 170 आरोपियों में से लालू प्रसाद, आरके राणा, ध्रुव भगत, जगदीश शर्मा सहित 99 आरोपी वर्तमान समय में ट्रायल फेस कर रहे हैं. इन सभी आरोपियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाये गये हैं. चारा घोटाला केस देख रहे अधिवक्ता संजय कुमार की मानें तो इन आरोपियों पर चार्ज फ्रेम के समय जो धाराएं लगी हुई हैं ।

उसके आधार पर न्यायालय द्वारा फैसला सुनाया जा सकता है. न्यायालय द्वारा दोषी पाये जाने के बाद आईपीसी की विभिन्न धाराओं में अधिकतम सात वर्ष तक की सजा का प्रावधान है. इधर राजद समर्थकों में अदालत के फैसले को लेकर बेचैनी बढ़ी हुई है. राजद नेता राजेश यादव की मानें तो अदालत के फैसले का सम्मान लालू प्रसाद करते आ रहे हैं जो भी फैसला होगा उसका पालन किया जायेगा.

चारा घोटाला के 4 केस में हो चुकी है लालू को सजा
लालू प्रसाद से जुड़ा चारा घोटाला का यह पांचवां केस है. इससे पहले चाईबासा ट्रेजरी से जुड़ा 2 केस और देवघर- दुमका का एक एक केस में लालू को सजा मिल चुकी है. सीबीआई की विभिन्न अदालत ने लालू प्रसाद एवं अन्य आरोपियों को दोषी पाते हुए सजा मुकर्रर की थी. इस केस में लालू प्रसाद पर सीबीआई ने 120B, 420, 409, 467, 468, 471, 477A, IPC and 13(2), 13(1)(c)PC Act के तहत इस महाघोटाले में साजिश रचने का आरोप लगाया है. जो लालू प्रसाद की मुश्किलें बढ़ा सकती है.

इसके अलावा लालू प्रसाद एवं अन्य आरोपियों पर लगे आरोपों को साबित करने के लिए सीबीआई ने 575 गवाह को अदालत के समक्ष पेश किया है. सीबीआई की ओर से इस मामले में कोर्ट के समक्ष 16 ट्रंक दस्तावेज प्रस्तुत किया गया है, जो लालू एवं अन्य के विरुद्ध आरोपों को साबित करने के लिए अहम है. हालांकि अपने उपर लगे आरोपों को खारिज करने के लिए लालू प्रसाद की ओर से 14 गवाह कोर्ट के समक्ष लाया गया है.

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!