Tuesday, April 23, 2024
HomeUncategorizedबसपा ने 53 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की

बसपा ने 53 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की

-

बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 53 उम्मीदवारों की एक और सूची गुरुवार को जारी की है.

लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 53 प्रत्याशियों की सूची गुरुवार को दोपहर बाद जारी की है. इससे पहले दूसरे चरण के 55 उम्मीदवारों की लिस्ट सुबह जारी की गई थी. ऐसे में बसपा भी पूरी जोर से चुनावी मैदान में ताल ठोक चुकी है.

बसपा ने तीसरे चरण चुनाव के लिए हाथरस से संजीव कुमार काका, सादाबाद से डॉ अरविंद शर्मा, सिकंदराराऊ सीट से ठाकुर अवधेश कुमार सिंह, टूंडला सीट से अमर सिंह जाटव, जसराना सीट से सूर्य प्रताप सिंह, फिरोजाबाद सीट से बबलू कुमार राठौर, शिकोहाबाद सीट से अनिल कुमार यादव, सिरसागंज से ठाकुर राघवेंद्र सिंह, कासगंज सीट से इंजीनियर प्रभु दयाल सिंह राजपूत, अमापुर सीट से सुभाष चंद्र शाह को टिकट दिया है.

बसपा उम्मीदवारों की सूची.

इसी तरह बसपा ने पटियाली सीट से नीरज मिश्रा, अलीगंज से सऊद अली खान, एटा से अजय सिंह यादव, मरहरा से योगेश कुमार, जलेसर से आकाश सिंह जाटव, मैनपुरी से गौरव नंद सविता, भोगांव से अशोक सिंह चौहान, किशनी से प्रभु दयाल जाटव, करहल से कुलदीप नारायण, कायमगंज से दुर्गा प्रसाद, फर्रुखाबाद से विजय कुमार, कटिहार छिबरामऊ से वहीदा बानो, तिर्वा से अजय कुमार वर्मा, कन्नौज से समरजीत सिंह दोहरे, जसवंत नगर से बृजेंद्र प्रताप सिंह, इटावा से कुलदीप गुप्ता, भरथना से कमलेश अंबेडकर, दिबियापुर से अरुण कुमार दुबे, औरैया से रवि शास्त्री दोहरे को उम्मीदवार बनाया है.

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!