बिग ब्रेकिंगसोनभद्र

Breking: 15 जून से लापता पिकप चालक की मौत की खबर से परिजनों का पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर हंगामा, पुलिस पर जांच में लापरवाही का लगाया आरोप

Sonbhadra news (सोनभद्र )। पिछले 15 जून को बारातियों का सामान लेकर गए पिकप चालक के लापता होने के बाद आज उसकी मौत की खबर सुनकर गुस्साए परिजनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच  कर स्थानीय थाने /चौकी पर एफआईआर दर्ज कराने से लेकर जांच में लापरवाही बरतने के आरोप लगाते हुए इनके खिलाफ कार्यवाही की मांग पर अड़े रहे। मौत की खबर सुनने के बाद रोते बिलखते परिजनों को बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय से हटाने में  सफल हुई।

यहां आपको बताते चलें कि परिजनों का आरोप है कि जब 15 जून की देर रात पिकप लेकर गए अजीत पुत्र नंदू निवासी बघुआरी थाना कोतवाली राबर्ट्सगंज का मोबाइल फोन बंद हो गया और अगली सुबह काफी देर तक मोबाइल ऑन नहीं हुआ तो परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका होने लगी परिणामस्वरूप वह लोग राबर्ट्सगंज कस्बा चौकी पर प्रार्थना पत्र लेकर  गए और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद उसकी खोजबीन की गुजारिश की,उसके बाद चौकी पुलिस ने कहा कि आप लोग कोतवाली जाइये और वहीं पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।उसके बाद हम लोग जब कोतवाली गए तो वहाँ कहा गया कि आप लोगों की रिपोर्ट कस्बा चौकी पर दर्ज की जाएगी इसलिए आप लोग वहीं जाइये और चौकी से कोतवाली और कोतवाली से चौकी का चक्कर लगाते लगाते  रात हो गयी और कहा गया कि आप लोग अगले दिन आइयेगा।

यह भी पढ़ें (also read)भण्डारण लाइसेंस की आड़ में अवधि समाप्त होने के बाद भी फर्जी  ढंग से ई प्रपत्र सी जारी कर सरकार को करोड़ों रुपए राजस्व की क्षति पहुंचाने के एवज में दो क्रशर प्लांट मलिकों व कुछ अन्य पर एफआईआर दर्ज

इसके बाद जब अगले दिन अर्थात 17 जून को जब हम लोग कस्बा चौकी पहुंचे तो हमारा प्रार्थना पत्र ले लिया गया और उसके अगले दिन अर्थात 18 जून को हम लोगों को एफआईआर की कापी दी गयी और कहा गया कि हम लोग खोजबीन कर रहे हैं जब पता चलेगा तो आप लोगों को बताया जाएगा। फिर हम लोग थाने चौकी का चक्कर लगाते रहे और पुलिस उसके खोजबीन का नाटक करती रही।पुलिस के खोजबीन के तरीके पर परिजनों ने आज कई गम्भीर आरोप लगाए हैं।

परिजनों ने कहा पुलिस उसके बच्चे को खोजने के लिए उन्ही से लेती रही खर्च और खोजने का करती रही नाटक

परिजनों के आरोप के मुताबिक चौकी पुलिस ने परिजनों से ही पैसे लेकर उसकी खोजबीन का कार्य करती रही ।मृतक की मां ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर मीडियाकर्मियों से रोते बिलखते आरोप लगाया कि चौकी इंचार्ज ने कहा कि उसके लापता लड़के के सम्बंध में कुछ जानकारी मिली है वहां जाना होगा ,पुलिस बल को वहां जाने के खर्च का तुम लोग इंतजाम करो। इसके बाद हम लोगो ने इंतजाम कर उन्हें पैसे दिए और वह लोग सूचनानुसार वहां गए भी तथा वहां से एक आदमी को पकड़ कर यहां ला रहे थे कि हाथीनाला के जंगल मे उसे छोड़ दिया या फिर वह व्यक्ति उनके चंगुल से बच कर निकल भागा।इसके बाद पुलिस ने उनके घर आकर कहा कि किसी को भी इस बात की खबर नहीं लगनी चाहिये कि उनके चंगुल से एक अपराधी बच कर निकल गया है, यदि किसी को बताया तो तुम लोगों की खैर नही,और आज कहा जा रहा है कि तुम्हारे लड़के की हत्या हो गयी है और उसकी डेडबॉडी की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें (also read) Kaushambi News : यूपी एसटीएफ ने कौशांबी में मोस्ट वांटेड गुरफान को एनकाउंटर में किया ढेर, हत्या, लूट समेत कई मामलों में थी तलाश

लापता युवक की हत्या की खबर सुनकर परिजनों का आक्रोशित होना लाजिमी भी है।पर जिस तरह से पुलिस की कार्यशैली पर परिजनों ने आरोप लगाए हैं वह बड़े ही गम्भीर हैं।यहां आप सब को बताते चलें कि अभी कुछ दिनों पूर्व भी घोरावल थाना क्षेत्र में एक बच्चे के अपहरण की सूचना के बाद उसके खोजबीन में जिस तरह से पुलिस की लापरवाही सामने आई थी और उसके बाद अपराधियों ने उस बच्चे की हत्या कर लाश को ठिकाने लगा पुलिस से लुकाछिपी का खेल खेल रहे थे ,शायद उस घटना से सोनभद्र की पुलिस ने कोई सबक नहीं लिया और ठीक उसी तरह पिकप ड्राइवर का अपहरण कर उसके हत्या की कहानी सामने आ रही है और जिस तरह पुलिस लापता लड़के के घरवालों से पैसे लेकर भी उसे ढूढने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और जिस तरह उनके चंगुल से पकड़ में आये अपराधी के बच कर निकल कर भागने की कहानी सामने आ रही है वह निश्चित ही चौकाने वाली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!