Thursday, April 25, 2024
Homeबिग ब्रेकिंगभण्डारण लाइसेंस की आड़ में अवधि समाप्त होने के बाद भी फर्जी...

भण्डारण लाइसेंस की आड़ में अवधि समाप्त होने के बाद भी फर्जी ढंग से ई प्रपत्र सी जारी कर सरकार को करोड़ों रुपए राजस्व की क्षति पहुंचाने के एवज में दो क्रशर प्लांट मलिकों व कुछ अन्य पर एफआईआर दर्ज

-

मे.एस.कन्सट्रक्शन एण्ड सप्लायर्स- बिल्ली मारकुण्डी व में माँ दुर्गा माइनिंग एण्ड कन्स्ट्रक्शन मीतापुर के प्रोपाइटर पर दर्ज हुई एफआईआर

सोनभद्र। कुछ क्रशर व्यवसायियों द्वारा भंडारण लाइसेंस की आड़ में खनन विभाग द्वारा बनाये गए पोर्टल के माध्यम से फर्जी ढंग से ई प्रपत्र सी निकाल कर गिट्टी को बाजार में भेज करोडों रुपये के सरकारी राजस्व की चपत लगाने का मामला सामने आया है।खनन विभाग को जब यह बात संज्ञान में आई तो विभाग की नींद उड़ गई और आनन फानन जांच कर जो तथ्य प्रकाश में आये उसके हिसाब से विभाग ने एफआईआर दर्ज करा दिया है।पुलिस विभाग को दी गयी तहरीर में विभाग लिखा है कि दिनांक 14.05.2023 के अपरान्ह में संज्ञान में आया कि मे.एस.कन्सट्रक्शन एण्ड सप्लायर्स- बिल्ली मारकुण्डी पार्टनर श्री सत्य प्रकाश केशरी पुत्र श्री धर्मनाथ केशरी निवासी शिवनगर कालोनी ओबरा सोनभद्र के भण्डारण लाइसेंस की अवधि समाप्त होने के पश्चात् भी ई – प्रपत्र – सी जनरेट हो रहा है । उक्त भण्डारण लाइसेंस आईडी संख्या 31632204990028 को खोलकर देखा गया तो ज्ञात हुआ कि भण्डारण लाइसेंस आईडी एक्टीव है । यहाँ पर उल्लेखनीय है कि मे एस कन्स्ट्रसन एण्ड सप्लायर्स का भण्डारण लाइसेंस 21 अप्रैल 2022 से 20 अप्रैल 2023 तक एक वर्ष की अवधि के लिए स्वीकृत था परन्तु उक्त फर्म द्वारा भण्डारण लाइसेंस की अवधि 20 अप्रैल 2023 को समाप्त होने के उपरान्त 09 मई 2023 को रात्रि 23:40:44 बजे एक्टिव होकर 13 मई 2023 तक कुल 451 पेज अर्थात 7,573 घन मी ग्रेनाइट / डोलो स्टोन ( गिट्टी ) को अपलोड कर 256 पेज मात्रा 7573 घन मी ई – प्रपत्र- सी जनरेट किया गया

जब इस तरह की अनियमितता विभाग के संज्ञान में आ गयी तब उक्त अनियमितता को दृष्टिगत रखते हुए 14 मई 2023 को अपराहन 14:37 बजे खनन विभाग द्वारा उक्त फर्म की लाइसेंस आईडी के पासवर्ड को रीसेट कर दिया गया , जिससे कोई प्रपत्र निर्गत न होने पाये परन्तु जब खनन विभाग द्वारा पुनः दिनांक 15 मई 2023 को उक्त लाइसेंस आई.डी.को चेक किया गया तो पाया गया कि उक्त आईडी पुनः एक्टिव हो गया है तथा दिनांक 14 मई 2023 को एक्टिव होकर 344 पेज मात्रा 6061 घन मी ग्रेनाइट / डोलो स्टोन ( गिट्टी ) अपलोड कर 202 पेज कुल मात्रा 6,059 घन मी हेतु ई – प्रपत्र – सी जनरेट किया गया है ।

भण्डार लाइसेंस की आड़ में फर्जी ढंग से पोर्टल पर फर्जी इंद्राज व अनियमितता कर एवं लाइसेंस आईडी का दुरुपयोग को दृष्टिगत रखते हुए उक्त लाइसेंस आईडी को विभाग द्वारा ब्लाक कर दिया गया । भण्डारण लाइसेस की अवधि समाप्त होने के उपरांत भी क्यों और कैसे लाइसेंस आई डी चालू होने के सम्बन्ध में गहनता से परीक्षण हेतु खनन कार्यालय सोनभद्र द्वारा पत्र संख्या 463 / खनिज 2023 दिनांक 15 मई 2023 को निर्देशक भूतत्व एवं खनिकर्म को पत्र भेजा गया । निदेशालय के पत्र संख्या 225 एम 0 एम0-11 / सोनभद / 2018-19 दिनांक 23 मई 2023 द्वारा अवगत कराया गया कि खनन विभाग सोनभद्र के पत्र के क्रम में लाइसेआईडी 31632204900028 का लॉगिन – डाटा विभागीय पोर्टल upmines.upsdc.gov.in के डाटाबेस मे है जिसके जांच से यह तथ्य निकल कर सामने आया है कि में एस कन्स्ट्रक्शन एण्ड सप्लायर्स के पार्टनर सत्य प्रकाश केशरी के लाइसेंस आईडी संख्या 31632204990028 का दुरूपयोग कर दिनांक 09 मई 2023 से दिनांक 10 मई 2023 तक मोबाईल न 0 9506161650 पर ओटीपी प्राप्त कर ई – प्रपत्र- सी जनरेट किया गया है । पुनः दिनांक 11।मई 2023 से 14 मई 2023 तक मोबाईल नं 0 8004377057 पर ओटीपी प्राप्त कर ई प्रपत्र- सी जनरेट किया गया है । इस प्रकार लाइसेंस आईडी संख्या 31632204990028 से ई – प्रपत्र – सी जनरेट कर गन्तव्य स्थान में माँ दुर्गा माइनिंग एण्ड कन्स्ट्रक्शन मीतापुर लाइसेंस आईडी -31632204990029 को 458 पेज मात्रा 13,632 घन मी डोलो स्टोन गिट्टी का अवैध रूप से ई – प्रपत्र- सी जनरेट किया गया है । इस प्रकार राज्य सरकार को रायल्टी व खनिज मूल्य सहित लगभग रूपया 1,39,04,640 / – के सरकारी राजस्व को क्षति पहुंचाया गया है

आगे खनन विभाग ने पुलिस को दी गई तहरीर में यह भी उल्लिखित किया है कि प्रारम्भिक पूछताछ से ज्ञात हुआ है कि इस अवैध कार्य को करने में में एस कन्स्ट्रक्शन एण्ड सप्लायर्स के कम्प्यूटर आपरेटर , जिसके द्वारा मोबाईल नं 0 9506161650 का उपयोग किया गया है , साथ ही दूसरा मोबाइल न 8004377057 का उपयोग किया गया है , जिसके माध्यम से उक्त दोनो ही मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त कर मे माँ दुर्गा माइनिंग एण्ड कन्स्ट्रक्शन मीतापुर पता प्रीतनगर चोपन पार्टनर गणेश कुमार अग्रवाल पुत्र राम निवास अग्रवाल निवासी 14 / 364 राम मन्दिर कालोनी ओबरा सोनभद्र के लाइसेस आईडी संख्या 31632204990029 हेतु प्रपत्र जारी किया गया है , जो मे माँ दुर्गा माइनिंग एण्ड कन्स्ट्रक्शन के पोर्टल पर अपलोड हुआ है ।

इस प्रकार यह अनियमितता मे माँ दुर्गा माइनिग एण्ड कन्स्ट्रक्शन के कम्प्यूटर ऑपरेटर श्याम कुमार प्रजापति पुत्र अकलू प्रसाद निवासी जूड हरधन जिला चन्दौली हाल निवासी बिल्ली ओबरा , सोनभद एवं मे एस कन्सट्रक्शन एण्ड सप्लायर्स , बिल्ली मारकुण्डी की मिली भगत से हुआ है । खनन विभाग द्वारा चोपन थाने पर भेजी तहरीर के मुताबिक उक्त ई – प्रपत्र सी आशुतोष मिश्रा पुत्र जवाहर मिश्रा निवासी गौरव नगर , चोपन , सोनभद्र मोबाइल नं0-8604504003 तथा रविकान्त पाण्डेय पुत्र दीनानाथ पाण्डेय हाल निवासी अहरौरा , मोबाइल नं0-6394182388 व कुछ अन्य अज्ञात द्वारा मे एस कन्स्ट्रक्शन एण्ड सप्लायर्स- बिल्ली मारकुण्डी तथा मे माँ दुर्गा माइनिंग एण्ड कन्स्ट्रक्शन मीतापुर को उपलब्ध कराने तथा उपरोक दोनो क्रशर मालिकों द्वारा अधिकृत कम्प्यूटर ऑपरेटर , जिसके द्वारा मोबाइल नं 9506161650 तथा मोबाइल नं 0 8004377057 का दुरुपयोग कर ई – प्रपत्र- सी को जनरेट किया गया है , साथ ही अवैध रूप से ई – प्रपत्र प्राप्त करने तथा उपलब्ध कराने वाले आशुतोष मिश्रा पुत्र जवाहिर मिश्रा निवासी गौरव नगर चोपन , मोबाइल 8004504003 व रविकान्त पाण्डेय पुत्र श्री दीनानाथ पाण्डेय निवासी हाल अहरौरा निवासी जल्हूपुर चन्दौली मोबाइल नं0-6394182388 अन्य अज्ञात द्वारा धोखाधड़ी करके कूटरचित प्रपत्र जनरेट कर राज्य सरकार को प्राप्त होने वाले राजस्व को क्षति पहुंचाने के कारण धारा 419,420, 467, 468, 471 व प्रिवेंशन ऑफ डैमेज टू पुब्लिक प्रोपर्टी की धारा 3 के अन्तर्गत चोपन थाने में एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गयी है

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!