Sonbhadra news (सोनभद्र)। सोनभद्र के वर्तमान बीएसए हरिवंश कुमार के प्रमोशन हो जाने के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि सोनभद्र में नए बेशिक शिक्षा अधिकारी की तैनाती होगी और शासन ने आज नवीन पाठक को सोनभद्र के बीएसए के रूप में तैनाती दे दी है।
Also read (यह भी पढ़ें) उपमुख्यमंत्री का सोनभद्र में चुनावी दौरा :आये थे हरि भजन को ओटन लगे कपास

बीएसए नवीन पाठक के सामने फिलहाल सबसे पहले आकांक्षी जिलों में सुमार सोनभद्र की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की है क्योंकि सोनभद्र के परिषदीय विद्यालय शिक्षकों की कमी से पहले से जूझ रहे थे और कोढ़ में खाज यह कि कई वर्षों से अंतर्जनपदीय तबादलों की बाट जोह रहे शिक्षकों का इस वर्ष स्थानांतरण हुआ तो सोनभद्र के लगभग 470 अध्यापकों का गैर जनपद स्थानांतरण हो गया जबकि अंतर्जनपदीय तबादले में सोनभद्र में केवल 37 अध्यापक ही आये।ऐसे हालात में जुलाई से खुल रहे विद्यालयों को खुलवाना और उनमें क्षात्रों की पढ़ाई की व्यवस्था करना सबसे बड़ी चुनोती है।