Sonbhdra news। चोपन थाना क्षेत्र के पटवध स्थित अमिला धाम जाने वाले मोड़ के पास मारकुंडी की तरफ से एक बाइक पर पति पत्नी व बच्चे सवार होकर बभनी अपने गांव जा रहे थे, बाइक जैसे ही अमिला मोड़ के पास पहुंची पीछे से आ रही हाइड्रा ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी।

बाइक में टक्कर लगते ही महिला सड़क पर गिर गयी और हाइड्रा के टायर के नीचे आ गई जिससे वही सड़क पर ही महिला की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार बच्चे को भी हल्की चोट आई है जबकि बाइक चला रहे महिला के पति जगत नारायण बाल-बाल बच गए। मृतक की।पहचान अनीता देवी पत्नी जगत नारायन निवासी दरन खाड बभनी के रूप में हुई है। सूचना पाकर चोपन पुलिस मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई, चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
Also read (यह भी पढ़ें) Breaking: अश्वनी कुमार बने सोनभद्र के नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी