प्रयागराज। (समर सैम)
प्रयागराज जनपद में तेल भरवाते समय एक कार अचानक से आग के गुब्बार में तब्दील हो गई।
नारी-बारी चौकी के समीप भारत नगर स्थित भारत पेट्रोलियम पंम्प पर कार में पेट्रोल भरते समय लगी आग। कार सवार बाल बाल बचे, कार पूरी तरह से हुई जलकर राख।
आग की कुछ लपटे पेट्रोल टंकी के मशीनों को भी अपनी आगोश में ले लिया था। परन्तु मौके पर फायर बिग्रेड ने पहुंच कर एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया। वरना पेट्रोल पंप पर मौके से इतना ईंधन मौजूद था जिससे बड़ी तबाही मच सकती थी।
