
Sonbhdra news सोनभद्र। उत्तर प्रदेश शासन ने आज कई जिलों के मुख्यचिकित्सा अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है।जिसमे सोनभद्र में वरिष्ठ परामर्शदाता के रूप में तैनात अश्वनी कुमार को सोनभद्र का नया मुख्यचिकित्सा अधिकारी बनाया गया है।

–पिछले कई महीने से सोनभद्र में मुख्यचिकित्सा अधिकारी का पद रिक्त चल रहा था क्योंकि जब से यहां के पूर्व सीएमओ को अनियमितता के आरोप में हटाया गया था तभी से सोनभद्र में किसी नए सीएमओ की तैनाती न करके प्रभारी से काम चलाया जा रहा था।

–फिलहाल सोनभद्र में सीएमओ के पद ग्रहण के पूर्व अश्वनी कुमार सोनभद्र जिला चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता के रूप में कार्यरत हैं और आज शासन द्वारा स्थानांतरण सूची जारी होने के बाद वह इसी जिले में सीएमओ के रूप में कार्यभार संभालने जा रहे हैं।