Friday, September 20, 2024
Homeबिग ब्रेकिंगBreaking:अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को रौंदा, हादसे में पति व दो...

Breaking:अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को रौंदा, हादसे में पति व दो बच्चों की गई जान,पत्नी व एक बच्चा गम्भीर

-

Sonbhadra news (सोनभद्र)। चोपन थाना क्षेत्र में वाराणसी शक्तिनगर हाइवे पर सोन नदी के पुल पर आज सुबह सुबह हुए एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया।मिली जानकारी के मुताबिक एक बाइक पर पति पत्नी अपने तीन बच्चों संग चोपन से राबर्ट्सगंज की तरफ आ रहे थे कि चोपन सोन नदी पुल पर एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने की वजह से गिर गए और तेज रफ्तार कार सवार उन लोगों को रौंदता हुआ फरार हो गया।हादसे में पति व दो बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि पत्नी व एक बच्चे को गम्भीर हालत में चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया गया है जहां गम्भीर अवस्था में वह जीवन व मृत्यु से संघर्ष कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें (also read) आखिर ट्रांसपोर्टरों से क्यूँ खफा हो गयीं खनन निदेशक,लोग लगा रहे कयास

दुर्घटना की खबर सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे लोगों में सड़क निर्माण कम्पनी के प्रति काफी आक्रोश देखा गया।लोगों का कहना था कि यदि दोनों पुल चालू रहते तो दुर्घटनाओं को रोका जा सकता था पर जब से वाराणसी शक्तिनगर हाइवे बना है कभी भी दोनों लेन के पुल को चालू नहीं किया गया और इसकी वजह से पुल पर अतिरिक्त वाहनों की आवाजाही होने से अक्सर दुर्घटना हो रही है।इतना ही नहीं पुल के दोनों किनारों पर बालू जमा हो जाने से अक्सर दो पहिया वाहनों के फिसलने का डर रहता है और अक्सर देखने में आया है कि बड़े वाहनों से बचाव के लिए जब कोई दो पहिया वाहन पुल के किनारे पर जाता है तो फिसल कर सड़क पर गिर दुर्घटना का शिकार हो जाता है।परंतु सड़क निर्माण कम्पनी टोल पर वसूली तो कर रही है पर सड़क के रख रखाव के प्रति उदासीन बनी हुई है और उसके गलती के चलते लोग अपनी जान गवां रहे हैं।फिलहाल खबर लिखे जाने तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंच अपनी कार्यवाही में जुट गई थी और घटना में मृतकों व घायलों की पहचान कराने की कोशिश कर रही है।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!