Monday, May 13, 2024
HomeUncategorizedBlast In Pakistan : पाकिस्तान के खैबर में भीषण विस्फोट से 35...

Blast In Pakistan : पाकिस्तान के खैबर में भीषण विस्फोट से 35 लोगों की मौत

-

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, धमाके की वजह से अबतक 35 लोगों की मौत हो गई है। अभी इसके और भी ज्यादा बढ़ने की आशंका है। 

इस्लामाबाद । Blast In Pakistan । पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बाजौर में रविवार को एक भीषण धमाका हुआ। इस धमाके में 35 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है।

कहां हुआ धमाका?

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह धमाका जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (JUI-F) के राजनीतिक कार्यकर्ताओं की सभा में हुआ। हालांकि, अभी तक धमाके की किसी भी आतकंवादी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

जिला के अधिकारियों के मुताबिक

बजौरा धमाके में मारे गए लोगों में एक स्थानीय जेयूआई-एफ का नेता भी शामिल है। जेयूआई-एफ अधिकारी की पहचान तहसील खार के अमीर जियाउल्लाह जान के रूप में हुई है।

एक अधिकारी ने कहा कि धमाके में घायल हुए लोगों को टिमरगारा और पेशावर स्थानांतरित किया जा रहा है।

इलाके में घेराबंदी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमाका कार्यक्रम स्थल के भीतर हुआ। ऐसे में इलाके में घेराबंदी की गई है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक यह पता नहीं लगाया है कि धमाका किन कारणों की वजह से हुआ। 

यह भी पढ़ें । मुख्यमंत्री कमांड सेंटर व डैशबोर्ड से उत्तर प्रदेश वासियों को मिला सुशासन का उपहार

रेस्क्यू 1122 के प्रवक्ता बिलाल फैजी ने बताया कि अबतक लगभग 50 घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। उन्होंने आशंका जताई कि घायलों की संख्या बढ़ सकती है।

Blast In Pakistan ,Blast In Islamabad , JUI-F , sonbhdra news , sonbhdra khabar , vindhyleader news

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!