Thursday, March 30, 2023
Homeदेशभाजपा ने लक्ष्मीकांत बाजपेयी समेत इन 20 नेताओं के काटे टिकट…देखे सूची

भाजपा ने लक्ष्मीकांत बाजपेयी समेत इन 20 नेताओं के काटे टिकट…देखे सूची

आखिर वही हुआ जिसका कयास लगाया जा रहा था. बीजेपी ने विधानसभा चुनाव की पहली सूची जारी कर दी. इसमें 20 नेताओं के टिकट कट गए. जिन नेताओं के टिकट कटे उनमें बीजेपी ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी और राधामोहन अग्रवाल समेत कई नेता शामिल हैं. चलिए जानते हैं इस बारे में.

लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट आज जारी हो गई. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने पहले और दूसरे चरण के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी. पहले चरण के लिए 58 में 57 सीटों के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी गई. दूसरे चरण के 55 में से 48 सीटों की भी घोषणा कर दी गई.

बीजेपी ने दोनों चरणों के लिए 107 टिकटों की घोषणा की है. इसमें पार्टी ने 20 नेताओं के टिकट काटे हैं. इनमें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी व गोरखपुर से हमेशा चर्चा में रहने वाले राधामोहन अग्रवाल शामिल हैं.



इसी तरह पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल, नौगांवा विधानसभा से पूर्व कैबिनेट और दिवंगत मंत्री चेतन चौहान की पत्नी का टिकट भी काट दिया गया है. वहीं, गढ़मुक्तेश्वर से कमल सिंह मालिक, आगरा के खैरागढ़ से महुश गोयल का टिकट काटा गया है. कौशम्बी की सिराथू सीट से शीतला प्रसाद का भी टिकट काट दिया गया है. यहां से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य उम्मीदवार होंगे.

इनके काटे गए टिकट

बरेली कैंट से वर्तमान विधायक और पूर्व वित्त मन्त्री और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल का टिकट कटा.

बीजेपी ने बरेली बिथरी चैनपुर से वर्तमान विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल का टिकट कटा.

अमरोहा से विधायक संगीता चौहान, वह चेतन चौहान की पत्नी है.

मेरठ की सिवालखास से जितेंद्र सतवाई.

मेरठ कैंट से सत्यप्रकाश अग्रवाल.

खेरागढ़ से महेश गोयल.

एत्मादपुर से राम प्रताप सिंहआगरा ग्रामीण से हेमलता दिवाकर

फतेहपुर सीकरी से चौधरी उदय भान सिंह

फतेहाबाद से जितेंद्र वर्मा

बेहट से नरेश सैनी, वह भाजपा छोड़कर चले गए हैं.

नकूड़ से धर्म सिंह सैनी भाजपा छोड़कर गए सपा में.

अलीगढ़ में बरौली से ठाकुर दल वीर सिंह का टिकट कटा.

गोरखपुर से डॉ. राधादास मोहन अग्रवाल, अब यहां से सीएम योगी आदित्यनाथ लड़ेंगे.

मांट मथुरा से श्यामसुंदर शर्मा

खुर्जा से विजेंद्र सिंह

कौशम्भी की सिराथू सीट से शीतला प्रसाद का भी टिकट कटा, इस सीट से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य लडे़ंगे.

गढ़मुक्तेश्वर से कमल सिंह मालिक का टिकट कटा.

खैरागढ़ से महेश गोयल की छुट्टी की गई.

पहले और दूसरे चरण के लिए जारी प्रत्याशियों की लिस्ट में 83 सिटिंग विधायक थे जिसमें 63 लोगो को फिर से टिकट दिया गया. 21 प्रत्याशी पहली बार चुनाव लड़ेंगे. 107 सीटों में 20 विधायकों के टिकट काटे गए हैं. भाजपा की 107 सीटों में 19 सीटों पर एससी को , 44 सीटों पर ओबीसी को पर 10 सीटों पर महिला को टिकट दिया गया है.

Share This News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Share This News