Sunday, May 5, 2024
Homeराज्यबाराबंकी में सीएम योगी की रैली के पहले किसानों ने छोड़े सैकड़ों...

बाराबंकी में सीएम योगी की रैली के पहले किसानों ने छोड़े सैकड़ों सांड ?

-

बाराबंकी । सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बाराबंकी पहुंचे. यहां उन्होंने कुर्सी विधानसभा क्षेत्र में रैली की. बताया जा रहा है कि रैली के पहले सोमवार को यहां किसानों ने रैली के स्थान से 500 मीटर की दूरी पर मैदान में सैकड़ों गाय, बैल और सांड छोड़ दिये थे.

इससे यहां अफरा-तफरी मच गई. पुलिसवालों ने बांस-बल्ली लगाकर आवारा जानवरों को रैली स्थल तक पहुंचने से रोका. किसानों ने कहा कि सीएम योगी को भी पता चलना चाहिए कि गाय और सांडों से हमें कितनी समस्या होती है. बाराबंकी में सीएम की रैली मंगलवार को करीब डेढ़ घंटे देरी शुरू हुई थी. यहां उन्हें करीब 4 बजे पहुंचना था.

सीएम योगी ने यहां आवारा जानवरों की समस्या का जिक्र अपने भाषण में भी किया. उन्होंने कहा कि यूपी में जब बीजेपी की सरकार बनी, तो पहला फैसला किसानों के लिए और दूसरा बेटियों की सुरक्षा को लेकर किया गया था. हमने फैसला किया था कि गोवंश को बूचड़खानों में कटने नहीं देंगे और किसानों की फसलें भी नष्ट नहीं होने देंगे.

इसके लिए जगह-जगह गोशालाएं बनवाईं. आगे और भी बड़े फैसले किसानों के हित में लिए जाएंगे. इस वीडियो को लेकर कांग्रेस ने सीएम योगी पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा सरकार और सांड दोनों जाने वाले हैं. 

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!