सोंनभद्र। सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष ने “बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश” को पत्र लिखकर प्रदेश के हजारों अधिवक्ताओ के मेडिकल क्लेम, डेथ क्लेम एवम अधिवक्ता कल्याण निधि क्लेम के प्रार्थना पत्र जो विगत कई वर्षों से विचाराधीन है का जल्द से जल्द निस्तारण करने की माँग की है।
श्री मिश्र ने बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पाँचू राम मौर्या को लिखे पत्र में कहा है कि उत्तर प्रदेश के हजारों अधिवक्ताओ के क्लेंम प्रार्थना पत्रों पर आप द्वारा कोई प्रभावी कदम नही उठाया जा रहा है जिससे बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के कार्यशैली के प्रति प्रदेश के अधिवक्ता साथियों व उनके आश्रितों के हृदय में अत्यधिक पीड़ा व आक्रोश है।
श्री मिश्र ने लिखा है कि प्रदेश के अधिवक्ता साथियों का आरोप है कि “बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश” के चुने गए पदाधिकारी व सदस्य केवल अपने अपने जिलों के एवम अपने खास परिचित अधिवक्ताओ के कार्य को ही प्राथमिकता देते हैं जो बहुत ही दुःखद व निराशाजनक स्थिति है।
श्री मिश्र ने पत्र में लिखा है कि बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश पूरे प्रदेश के अधिवक्ताओ की संस्था है और प्रदेश के सभी पंजीकृत अधिवक्ता इस संस्था के सदस्य हैं इसलिए आप से अनुरोध करता हूँ कि आप बिना किसी भेदभाव के निष्पक्ष रूप से क्रमवार पेंडिंग हर प्रकार के क्लेम प्रार्थना पत्रों का निस्तारण शीघ्र से शीध्र करवाने की कृपा करे ।
जिससे अधिवक्ताओ के हितार्थ कार्य करने वाली संस्था बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश की सार्थकता बनीं रहे और प्रदेश के अधिवक्ताओ का विश्वास बार कौंसिल के प्रति कायम रहे।