
चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्स 2023 के पांचवें दिन कई प्रतियोगिताएं होंगी। पांचवें दिन वूशू में रोशिबिना देवी ने भारत को दिन की पहली सफलता दिलाई। बैडमिंटन में पीवी सिंधु और अश्मिता चलीहा ने आसान जीत दर्ज की। चौथे दिन भारत ने 6 गोल्ड मेडल समेत कुल 24 पदक अपने नाम किए।
Asian Games 2023 Day 5 Live । नई दिल्ली । एशियन गेम्स 2023 के पांचवें दिन की शुरुआत में भारतीय शूटर्स ने अपना जलवा दिखाया। 10 मीटर एयर पिस्टल टीम पुरुष स्पर्धा में भारत ने गोल्ड मेडल जीता। अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह और शिव नरवाल की तिकड़ी ने ये मेडल दिलाया।

वुशू में रोशिबिना देवी ने भारत को दिन की पहली सफलता दिलाई और सिल्वर मेडल अपनी झोली में डाला।
बैडमिंटन में पीवी सिंधु और अश्मिता चालिहा ने आशान जीत दर्ज की। दिन की शुरुआत 6.30 बजे बैडमिंटन और ब्रिज एक्शन के साथ ही हुई। पीवी सिंधु ने मंगोलिया के खिलाफ मैच से शुरुआत की।
Also read (यह भी पढ़े)सोनभद्र पुलिस की बड़ी कामयाबी<br />दो हार्डकोर नक्सली अरेस्ट
वहीं अब तक 5 गोल्ड मेडल समेत कुल 24 पदक अपने नाम किए हैं। इसके साथ ही भारत एक बार फिर सातवें स्थान पर पहुंच गया है।