बड़ा सवाल यही है कि झोलाछाप क्लिनिक के नाम पर चल रहे गैर कानूनी गतिविधियों पर आखिर कौन लगाएगा अंकुश ?

शक्तिनगर। सोनभद्र के शक्तिनगर बाजार स्थित रेलवे स्टेशन रोड पर झोलाछाप नसेड़ी कर रहे हाइड्रोसील व बवासीर का इलाज वह भी बिना ऑपरेशन बिना चीर फाड़ के । सूत्रों का कहना है एक झोलाछाप कुछ वर्षों से डॉक्टर का बिल्ला लगाए हाइड्रोसील बवासीर का वह भी बिना चीर फाड़ के सफल इलाज करने के नाम पर लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने का लगातार कार्य कर रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि झोलाछाप डॉक्टरों की जांच के लिए बनी जिला स्वास्थ्य टीम को कई बार अवगत कराया जा चुका है परन्तु उक्त हाइड्रोसील अस्पताल पर कभी भी कार्यवाही नहीं की गई है।हां ऐसा प्रतीत होता है कि उक्त डॉक्टर की शिकायत करने वाले लोगों के नाम को उजागर अवश्य कर दिया जाता है क्योंकि जैसे ही शिकायत की जाती है उक्त झोलाछाप के यहाँ बैठने वाले नशेड़ियों की नजर शिकायतकर्ताओं के घर के आस पास घूमने लगती है परिणामस्वरूप कोई शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा पाता है।

लगता है कि है कि उक्त झोलाछाप के क्लिनिक व झोलाछाप डॉक्टरों व उनकी क्लिनिक के लिए बनी जांच टीम व उक्त हाइड्रोसिल क्लिनिक चलाने वाले डॉक्टर के बीच कोई न कोई नाजायज कनेक्शन अवश्य है वरना इतनी शिकायत के बाद उक्त क्लीनिक के खिलाफ कार्यवाही अवश्य हो जाती। अब देखना होगा कि मरीजों के जीवन से खेलते उक्त नशेड़ी डॉक्टर व उसके क्लिनिक से जनता को कब निजात मिलती है।स्थानीय लोगों का तो यहाँ तक कहना है कि उक्त क्लीनिक की आड़ में कुछ लोग इसे अपने अईयासी का अड्डा बना रखा है जहां इलाज के बहाने बहुत सी सामाजिक बुराइयों को अंजाम दिया जा रहा है। उक्त लोगों के भय से कोई आवाज भले ही न उठा रहा हो पर अंदर ही अंदर आग सुलग रही है आखिर कौन है जिम्मेदार इन गैर कानूनी गतिविधियों का ? आम जनमानस में बड़ा सवाल यही बना हुआ है कि जिला प्रशासन ऐसे भ्रष्ट लोगों पर कार्रवाई करेगा भी या नहीं ?
