Monday, April 29, 2024
Homeब्रेकिंगआजमगढ़ में जहरीली शराब पीने से 10 की मौत , 41 बीमार

आजमगढ़ में जहरीली शराब पीने से 10 की मौत , 41 बीमार

-

आजमगढ़ में अहरौला थाना क्षेत्र में एक बार फिर से जहरीली शराब का कहर सामने आया है.जहरीली शराब के सेवन से 10 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं 41 की हालत खराब बताई जा रही हैं।

आजमगढ़ । जनपद के अहरौला थाना क्षेत्र में एक बार फिर से जहरीली शराब का कहर सामने आया है. जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गयी. वहीं, 41 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई हैं. घटना से कई गांवों में हाहाकार मचा है.

आक्रोशित ग्रामीणों ने माहुल कस्बे में चक्काजाम कर दिया. इस घटना के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. विधानसभा चुनाव के दौरान अवैध शराब का कारोबार भी बढ़ गया है. अहरौला थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नगर पंचायत माहुल स्थित देसी शराब की दुकान से रविवार की शाम को बेची गई शराब जहरीली थी.

सात लोगों की मौत के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. गांवों में महिलाओं और जिला मुख्यालय के अस्पतालों से लेकर पोस्टमार्टम हाउस तक लोगों का हाल बेहाल है. हर कोई एक ही आवाज में जहरीली शराब बेचने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे. आजमगढ़ कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने कहा कि जिलाधिकारी और एसएसपी मौके पर हैं. वहां से जो 41 मरीज रेफर किए गए थे, उनमें से 22 यहां पहुंच चुके हैं. डायलिसिस की व्यवस्था की गयी है.

उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर प्राइवेट अस्पतालों की मदद ली जाएगी. इस मामले में चार लोगों की मौत की जानकारी मिली है. लोगों की जान बचाने पर जोर दिया जा रहा है. मरने वालों की संख्या पर आधिकारिक बयान जिलाधिकारी की ओर से जारी किया जाएगा. अभी इलाज पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पिछले साल मई माह में जहरीली शराब से सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में 25 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी.

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!