Tuesday, April 30, 2024
Homeब्रेकिंगपूर्वांचल में आकाशीय बिजली गिरने से 22 की मौत

पूर्वांचल में आकाशीय बिजली गिरने से 22 की मौत

-

मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार से मॉनसून और जोर पकड़ेगा और कई जगह झमाझम बारिश होगी. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज से पूर्वांचल के जिलों में जोरदार बारिश होगी. उधर लखनऊ, कानपुर के आसपास के जिलों में भी मॉनसून सक्रिय रहेगा. कानपुर में आज सुबह झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 30 जून तक मॉनसून पश्चिम के जिलों में भी दस्तक दे सकता है.

सोनभद्र । जनपद में ठिठका मॉनसून मंगलवार को सक्रिय हो गया, जिसकी वजह से पूर्वांचल के कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हुई. मानसून की पहली बारिश जहां एक ओर गर्मी से राहत लेकर आई तो वहीं दूसरी तरफ आफत बनकर भी टूटी और प्रदेश में 22की आकाशीय बिजली के चपेट में आने से मौत हो गई .

पूर्वांचल के वाराणसी, भदोही और मिर्जापुर समेत अन्य जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि फतेहपुर में दो और कानपुर के घाटमपुर में एक व्यक्ति की मौत हुई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौतों पर गहरा शोक प्रकट किया है.

मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार से मॉनसून और जोर पकड़ेगा और कई जगह झमाझम बारिश होगी. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज से पूर्वांचल के जिलों में जोरदार बारिश होगी. उधर लखनऊ, कानपुर के आसपास के जिलों में भी मॉनसून सक्रिय रहेगा. कानपुर में आज सुबह झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 30 जून तक मॉनसून पश्चिम के जिलों में भी दस्तक दे सकता है.

Open a Savings account & earn upto 7%* interest p.a. with Monthly Interest Payout.

इन जिलों में बिजली गिरने से हुई मौतें 
वाराणसी के मिर्जामुराद और बड़ागांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो किशोरों समेत तीन लोगों की मौत हो गई. बलिया के बैरिया, दोकटी व सिकन्दरपुर में बिजली गिरने से तीन लोगों की जान चली गई. मिर्जापुर के लालगंज में वज्रपात की चपेट में आने से किशोरी और बालिका समेत चार लोगों की मौत हो गई. 

भदोही में एक दर्जन स्थानों पर बिजली गिरी. चेतनपुर, तुलसीपट्टी और हरदुआ गांव में महिला और किशोर समेत तीन की मौत हो गई. महराजगंज में किशोरी समेत दो, सिद्धार्थनगर और बस्ती में चार लोगों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. फतेहपुर में दो लोगो की मौत हुई है. सुलतानपुर में दो और कानपुर के घाटमपुर में एक व्यक्ति की जान बिजली गिरने से चली गई.

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!