डाला । स्थानीय चौकी क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक के पास सोमवार की सुबह नौ बजे स्कार्पियो वाहन ने बाईक सवार को धक्का मार कर घायल कर दिया। बाईक सवार 18 वर्षीय प्रियांशु जायसवाल पुत्र अशोक जायसवाल बाईक से सड़क पार कर रहे थे की चोपन की तरफ से आ रही स्कार्पियो धक्का मार कर फरार हो गई। धक्का इतना तेज था की बाईक सवार घसीटते हुए कुछ दूर जा गिरा।दूर्घटना होते ही आसपास के लोग एक एकत्र हो गए।

आस पास के लोगों द्वारा घायल के इलाज हेतू निजि अस्पताल ले जाया गया।दुर्घटना की बात सुनकर घायल युवक के परिजन अस्पताल पहुच गए जिसे बेहतर इलाज के लिए घर के सदस्यों द्वारा अन्य अस्पताल ले जाया गया।
