डाला । पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मादक पदार्थ की बरामदगी को लेकर चलाये जा रहे अभियान में शुक्रवार की दोपहर डेढ़ बजे डाला पुलिस ने दो युवकों को चार किलो गांजा के साथ गिरफ्तार करके जेल भेज दिया ।डाला चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर डाला नगर मे भ्रमण कर रहे थे तभी मुखबीर द्वारा सुचना मिलि की दो युवक डाला बस स्टैंड प्रतिक्षाालय में एक झोले मे गांजा लेकर कहीं जाने के फिराक में बस का इंतजार कर रहे है।

मुखबीर की सूचना को सत्य मानकर डाला पुलिस मौके पर पहुच गई और मौके से झोला लेकर खडे संदिग्ध युवक 30 वर्षीय कल्लू कादिर पुत्र शाहजहां खां निवासी अघोर सेवा सदन व 20 वर्षीय राजकुमार पुत्र बुडुक निवासी डाला चढाई को गिरफ्तार कर लिया, गिरफ्तारी के बाद तलाशी ली गई तो युवक के पास चार किलो गांजा बरामद हुआ। इस सन्दर्भ में डाला चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि उक्त युवक के खिलाफ सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत तहत मुकदमा पजीकृत कर न्यायालय ले जाया गया जहाँ से इन्हें जेल भेज दिया गया।
