Thursday, May 9, 2024
Homeराजनीतिस्वाभिमान के वास्ते-संविधान के रास्ते'नारे के साथ चल रहा "दलित गौरव संवाद"...

स्वाभिमान के वास्ते-संविधान के रास्ते’नारे के साथ चल रहा “दलित गौरव संवाद” – आशु

-


पूर्व- प्रतिनिधियों से मिलकर उनकी मांगों पर भरा जा रहा है “दलित गौरव संवाद” पत्र
– समाज में जब सब को मिलेगा समान अधिकार, उसी से बढ़ेगा देश आगे
-घोरावल विधानसभा में बढ़ौली के पूर्व-ग्राम प्रधान के द्वारा भरवारा गया “दलित गौरव संवाद” पत्र


सोनभद्र। आज 16 नवम्बर को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु) द्वारा घोरावल विधान सभा में बढ़ौली के पूर्व- प्रधान द्वारा ‘दलित गौरव अधिकार-पत्र’ भरवाया गया । उक्त अवसर पर आशु दुबे ने कहा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 9 अक्टूबर (काशीराम जी के परिनिर्वाण दिवस) से 26 नवम्बर (संविधान दिवस) तक सभी जनपदों में ‘स्वाभिमान के वास्ते-संविधान के रास्ते’ नारे के साथ “दलित गौरव संवाद” का आयोजन करने का जो निर्णय हुआ था उसी के तहत आज पूर्व-प्रधान बढ़ौली राम सुभग द्वारा, उनसे बात कर ‘दलित अधिकार मांग पत्र’ भरवारा गया ।

जिसमें हम लोगों को उनसे संवाद कर, उनके माध्यम से जानना है कि उनकी प्रमुख मांगे क्या है । जिसमें पूर्व- ग्राम प्रधान बढ़ौली राम सुभख द्वारा पांच मांगों में -गरीबों को आवास, दलित बस्तियों के संपर्क मार्ग का निर्माण , पानी निकासी हेतु नाली की समुचित व्यवस्था होना, दलितों को रोजगार में प्राथमिकता मिलना, दलित बस्तियों में विद्युत आपूर्ति आदि मांग प्राथमिकता के आधार पर बताई गई । आशु दुबे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आरंभ से ही देश के संविधान और दलितों के सम्मान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रही है और इसी प्रतिबद्धता की कड़ी में हम सभी लोग “दलित गौरव संवाद”नाम से यह कार्यक्रम आयोजित किये हैं। आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में कांग्रेस नेता श्रीकांत मिश्रा, मिथिलेश कुमार, मुकेश, रामकेश उपस्थित रहे।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!