Saturday, April 27, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसोन साहित्य संगम ने महादेवी वर्मा को किया याद..

सोन साहित्य संगम ने महादेवी वर्मा को किया याद..

-


सोनभद्र । सोन साहित्य संगम के तत्वावधान में आधुनिक काल की मीरा कही जाने वाली महान साहित्यकार महादेवी वर्मा की जयंती पर सोन साहित्य संगम के नगर स्थित कार्यालय पर एक काब्य गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता जाने माने कवि जगदीश पंथी ने किया एवम संचालन कवि अशोक कुमार तिवारी ने किया।

काब्य गोष्ठी की शुरुआत उपस्थित कवियों द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती एवम महादेवी वर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवम दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इसके बाद कवि प्रदुम्न तिवारी द्वारा सरस्वती वंदना गा के काब्य गोष्ठी का विधिवत आरंभ किया गया। इसके पूर्व कार्यक्रम के संयोजक सोन साहित्य संगम के संयोजक राकेश शरण मिश्र द्वारा आए हुए आमंत्रित कवियों का स्वागत करते हुए उन्हें पुष्प अर्पित कर मंचासिन करके किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित कवियों द्वारा एक से बढ़कर एक काब्य पाठ करके गोष्ठी को सफलता के चरम पर पहुंचाया। काब्य गोष्ठी में मुख्य रूप से कवि जगदीश पंथी, कवि अशोक कुमार तिवारी, कवि दिवाकर मेघ विजयगढ़ी, कवि प्रदुम्न तिवारी, कवि सुधाकर स्वदेश प्रेम, कवि राकेश शरण मिश्र, कवयित्री कौशल्या चौहान, कवि रामनरेश पाल, कवि धर्मेश चौहान,कवि दयानंद दयालू कवि मदन चौबे ने शानदार काब्य पाठ किया। इसके अतिरिक्त श्रोताओं में मुख्य रूप से अधिवक्ता राजेश देव पांडेय, उमापति पांडेय, अनिल कुमार मिश्र, सोरख मिश्र, हिमांशु मिश्र, रमेश कुमार, आकाश, निलेश आदि उपस्थित रहे।आयोजन देर शाम तक चलता रहा।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!