Saturday, April 27, 2024
Homeबिग ब्रेकिंगसिक्किम :सड़क हादसा में भारतीय सेना के 16 जवानों की मौत ,...

सिक्किम :सड़क हादसा में भारतीय सेना के 16 जवानों की मौत , चार घायल

-

उत्तरी सिक्किम के जेमा में सेना के एक ट्रक की टक्कर में सेना के 16 जवानों की मौत हो गई जबकि चार घायल हो गए। दुर्घटना तब हुई जब वाहन एक खतरनाक मोड़ पर चलते हुए एक ढलान पर फिसल गया।

गंगटोक । सिक्किम में शुक्रवार को एक सड़क हादसे में सेना के 16 जवानों की जान चली गई, जबकि चार जवान घायल हो गए। उत्तरी सिक्किम के जेमा में यह दुर्घटना तब हुई, जब आर्मी का ट्रक खतरनाक मोड़ पर खड़ी ढलान से नीचे फिसल गया। हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शोक व्यक्त किया है।

भारतीय सेना ने दी जानकारी

भारतीय सेना के मुताबिक, ट्रक तीन वाहनों के काफिले का हिस्सा था, जो सुबह चाटेन से चला था और थंगू की ओर जा रहा था। सेना ने कहा, ‘उत्तरी सिक्किम के जेमा में 23 दिसंबर को सेना के एक ट्रक के साथ हुए दुखद सड़क हादसे में भारतीय सेना के 16 बहादुरों की जान चली गई है।’

राष्ट्रपति मुर्मु और पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा, ‘सिक्किम में एक सड़क दुर्घटना में भारतीय सेना के वीर जवानों के जान गंवाने के बारे में जानकर दुख हुआ। मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, ‘सिक्किम में सड़क दुर्घटना में हमारे वीर जवानों को अपनी जान गंवानी पड़ी, जिससे मैं आहत हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

अमित शाह और राजनाथ सिंह ने जताया दुख

गृह मंत्री ने कहा, ‘सिक्किम में हमारे बहादुर सेना के जवानों की जान लेने वाले दुखद सड़क हादसे के बारे में जानकर दुख हुआ। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों को हर संभव सहायता प्रदान की गई है, वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।’ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटना में भारतीय सेना के जवानों की जान जाने से उन्हें गहरा दुख है। उन्होंने कहा, ‘शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’

तीन जूनियर कमीशंड अधिकारियों की गई जान

सेना ने कहा कि जिन सैनिकों की जान गई है, उसमें तीन जूनियर कमीशंड अधिकारी भी शामिल थे। चार घायल सैनिकों को हवाई मार्ग से निकाला गया है।  

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!