Saturday, May 4, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसोनभद्रश्याम बिहारी यादव डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के अध्यक्ष निर्वाचित

श्याम बिहारी यादव डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के अध्यक्ष निर्वाचित

-

सोनभद्र । डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के अध्यक्ष पद पर श्याम बिहारी यादव एड व महामत्री मो सलीम कुरैशी निर्वाचित — सोनभद्र 24 जनवरी 2024 डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के वार्षिक चुनाव में पीमुख्य चुनाव अधिकारी हीरालाल पटेल एडवोकेट एवम् उप मुख्य चुनाव अधिकारी धनंजय कुमार मौर्य एडवोकेट की देखरेख में सम्पन्न हुई मतगणना के समय एल्डर कमेटी के चेयरमैन अशोक कुमार जालान एड उपस्थित रहे ।

सहायक चुनाव अधिकारी पवन कुमार सिंह एडवोकेट ने कहा कि अध्यक्ष पद पर श्याम बिहारी यादव एड ने जीत दर्ज की है। कुल 251 मत में 118 पाकर उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अंशुमान सिंह एड को 85 मतों से हराया। महामंत्री सलीम कुरैशी एड को 127 मत एवम् राजेंद्र कुमार यादव एड को 122 मिला इस तरह मो सलीम कुरैशी एड 05 मत से जीत दर्ज़ की, कोषाध्यक्ष पद पर कमलेश कुमार सिंह एड को 114 मत एवम् विरेंद्र कुमार राव एड को 112 मत मिला इस तरह कमलेश कुमार सिंह ने 02 मतों से जीत दर्ज किया ।

इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा० अतुल प्रताप सिंह एड, उपाध्यक्ष (10 वर्ष से अधिक) गंगेश्वर प्रसाद सिंह एड और संजय कुमार गोयल एड, उपाध्यक्ष (10 वर्ष से नीचे) अनिल कुमार एड व हरिद्वार एड, सचिव प्रशासन द्वारिका नाथ नागर एड सचिव प्रशासन अनुपम सिंह एड व सचिन पुस्तकालय संतोष कुमार पांडेय एड, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य 15 वर्ष से ऊपर श्री हरि प्रसाद यादव एड, राजेश कुमार यादव एड, रमेश चंद्र सिंह एड, सरिता गिरी एड, विजय बहादुर सिंह एड एवं चतुर्भुज शर्मा कार्यकारी सदस्य 15 वर्ष से नीचे अनूप कुमार शुक्ला एड, राम प्रकाश सिंह एड, रियाजुद्दीन एड, सुमन एड, संजय कुमार एड एवं संदीप कुमार एड निर्विरोध निर्वाचित हुए।

बार चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान हुआ था। इसमें 376 मत में से 251वोट पड़े थे, जबकि इससे पूर्व 22 जनवरी को 2 अधिवक्ताओं ने टेंडर वोट दिया था।
बुद्धवार को मतों की गिनती शुरू होने पर प्रत्येक राउंड 50-50 के पांच राउंड में कुल 251 मतों की गिनती हुई ।

एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन अशोक कुमार जालान एड द्वारा शाम को चुनाव परिणाम घोषित किए जाते ही निर्वाचित पदाधिकारी व उनके समर्थक नगाड़े की थाप पर झूमने लगे और निर्वाचित पदाधिकारियों को फूलों की मालाएं पहनाकर सम्मानित किया। एक-दूसरे को बधाई दिए जाने का दौर शुरू हो गया और सभी जश्न मे डूब गये।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!