Monday, May 6, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसोनभद्ररामलला विराजमान के प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर नगर के देवालयों...

रामलला विराजमान के प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर नगर के देवालयों में हुये विविध आयोजन ,
हरिकीर्तन ,रामकथा और संगीतमय सुंदर कांड की रही गूंज , भंडारा और हुआ प्रसाद वितरण

-

चोपन । सोनभद्र । सोमवार को जब पूरा देश अयोध्या में श्री राम लला के बाल रुप विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का राममय हो कर महोत्सव मना रहा था तो ऐसे में जनपद के सभी नगरीय एवं ग्रामीण अंचल भला कैसे अछूते रहते। इस पावन अवसर पर हर छोटे बड़े देवालयों एवं विविध धार्मिक स्थलों में विविध आयोजन किये गए।

इस अवसर पर चोपन नगर के प्रसिद्ध काली मंदिर, दुर्गा मंदिर, कैलाश , रेलवे दुर्गा पूजा मैदान, स्थानीय गुरुद्वारा,प्रीत नगर स्थित हनुमान मंदिर, नर्मदेश्वर मंदिर, अग्रसेन नगर डाला स्थित प्रसिद्ध वैष्णो देवी मंदिर ,सोनतट के किनारे स्थित नवनिर्मित माता शीतल मंदिर, हाइडिल कालोनी स्थित हनुमान मंदिर, ग्राम देवता श्री लाखन बाबा मंदिर, गुप्त काशी के नाम से विख्यात ग्राम गोठानी के एतिहासिक सोमनाथ मंदिर सहित समस्त मंदिरों- धार्मिक स्थलों में स्थानीय समितियों एवं भक्तजनों ने पूरे श्रद्धा भाव से हरिकीर्तन, सुन्दरकाण्ड, श्री राम कथा आदि का संगीत मय आयोजन कर भक्तों को भाव विभोर कर दिया।

भंडारा एवं प्रसाद वितरण के कार्यक्रमो में हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। सभी देवालयों को आकर्षक ढंग से सजाया गया। काली मंदिर में बच्चों ने आकर्षक रंगोली सजायी।कई मंदिरों में अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा सजीव प्रसारण देखने के लिए बडे़ बड़े टीवी लगाये गये थे। घरों में भी लोगों ने अपने मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की। जो मंदिरों तक नहीं पहुंच सके वो अपने घरों में अयोध्या में हो रहे कार्यक्रमों का सजीव प्रसारण देखते रहे।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!