Monday, April 29, 2024
Homeउत्तर प्रदेशविश्व हिन्दू परिषद , विधि प्रकोष्ठ , काशी प्रान्त की योजना बैठक...

विश्व हिन्दू परिषद , विधि प्रकोष्ठ , काशी प्रान्त की योजना बैठक सम्पन्न

-

सोनभद्र । विश्व हिन्दू परिषद, विधि प्रकोष्ठ, काशी प्रान्त, (विंध्य क्षेत्र ) में योजना बैठक, जनपद न्यायालय, सोनभद्र मुख्यालय, रॉबर्टसगंज के बार एसोसिएशन सभागार में दिनांक 7/4/2024 रविवार को सम्पन हुई।

उक्त बैठक में विश्व हिन्दू परिषद विधि प्रकोष्ठ पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र संयोजक बृजेंद्र जी ने अपने मुख्य वक्ता के रूप में सम्बोधित करते हुए विश्व हिन्दू परिषद विधि प्रकोष्ठ के गठन के उद्देश्यएवं विधि प्रोष्ठ के सांगठनिक विस्तार एवं विश्व हिन्दू परिषद के विभिन्न आयामों के साथ उसके समन्वय तथा समाज के सभी निचले वर्गों के अधिवक्ताओं को विधि प्रकोष्ठ में प्रतिनिधित्व देने पर विस्तृत रूप से चर्चा की।

क्षेत्र संयोजक जी ने कहा कि समाज के सभी जातियों/वर्गों के अधिवक्ता भाइयों को समान से रूप प्रतिनिधित्व एवं कमजोर वर्गों के अधिवाओं को सम्मिलित करने एवं समग्र रूप से हिन्दु हितों की रक्षा की जा सके, लैण्ड जिहाद पर प्रभावी रूप से रोक लगाने एक सामाजिक समरसता का देश, समाज के सभी वर्गों के वायकत्ताओं के मध्य आपसी समन्वय पर विस्तृत चर्चा की।

उक्त बैठक में काशी प्रान्त के जनपद भदोही,चन्दोली, जौनपुर व वाराणसी, प्रयागराज के संयोजक व कार्यकारिणी केसभी सदस्य उपस्थित रहे।विधि प्रकोष्ठ काशी प्रान्त के सह संयोजक बृजेश प्रताप सिंह, एवं ओ. पी. सिंह, अवध प्रान्त के संयोजक डॉ. संजय सिंह, सह संयोजक अर्जुन कलहंस जी ने अपने विचार रखे।

सभा का संचालन सोनभद्र के संयोजक अमित चंदेल जी ने की।बैठक में अरुण प्रताप सिंह, ओ. पी गोयल, डा० अतुल प्रताप पटेल, पवन कुमार सिंह एड,पूनम सिंह, राम चंद्र मिश्र, नरेंद्र पाठक, चंद्रा प्रकाश दुवेदी, काँती ब्राह्मशाह, स्वामी ध्यानानंद जी जैसे वरिष्ठ अधिवक्ता उपस्थिति रहे।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!