Sunday, April 28, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसोनभद्रराबर्ट्सगंज में जल्द बन सकता है रेलवे लाइन पर ओवरब्रिज,जाम से मिलेगा...

राबर्ट्सगंज में जल्द बन सकता है रेलवे लाइन पर ओवरब्रिज,जाम से मिलेगा छुटकारा

-

सोनभद्र । सोनभद्र दौरे पर आए उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक व मंडल रेल प्रबंधक ने पत्रकारों के सवालों जा जबाब देते हुए चुर्क व सोनभद्र सहित कई रेलवे स्टेशन के बीच आ रही जन सममस्यओ को जल्द हल करने की बात कही ।पत्र प्रतिनिधियों ने बातचीत के दौरान रेलवे महाप्रबंधक के सामने दो प्रमुख समस्याओं को उठाया , जिसमें चुर्क स्ट्रेशन पर सिर्फ त्रिवेणी एक्सप्रेस के ठहराव की बात रखते हुए कहा कि कोविड के पहले चुर्क स्टेशन पर मूरी एक्सप्रेस का ठहराव हुआ करता था लेकिन इन दिनों मूरी का ठहराव न होने से स्थानीय लोगों को ट्रेन पकड़ने के लिए या तो राबर्ट्सगंज या फिर चोपन जाना पड़ता है । जबकि चुर्क में इंजीनियरिंग कालेज के अलावा पुलिस लाइन व कई बड़े अधिकारियों का निवास है , साथ ही सैकड़ों गांव हैं , जिन्हें दिल्ली या फिर अन्य जगहों पर जाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है ।

इस सवाल के जबाब पर महाप्रबंधक सतीश कुमार ने कहा कि जल्द ही इस समस्या को देखने का काम करेंगे और निश्चित तौर पर आगे सब कुछ बेहतर होगा । इसी तरह से जब पत्र प्रतिनिधीयों ने उनसे कहा कि राबर्ट्सगंज रेलवेस्टेशन से आगे राबर्ट्सगंज पन्नूगंज मार्ग पर ओवरब्रिज न होने के कारण जब भी कोई ट्रेन आती जाती है तो सड़क पर जाम लग जाता है जिसकी वजह से राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है।पत्रकारों ने यह भी बताया कि उक्त सड़क सोनभद्र को बिहार से जोड़ती है लिहाजा उक्त सड़क पर काफी वाहनों का आवागमन होने के वजह से यदि थोड़ी देर भी आवागमन बाधित होता है तो काफी लंबा जाम लग जाता है।इस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही वह उक्त सड़क की रिपोर्ट तलब करेंगे और जो भी सम्भव हो या तो ओवरब्रिज या अंडरपास बनाया जाएगा।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!