Saturday, May 18, 2024
Homeब्रेकिंगमुलायम सिंह यादव की हालत नाजुक , रामगोपाल मेदांता में मौजूद

मुलायम सिंह यादव की हालत नाजुक , रामगोपाल मेदांता में मौजूद

-

समाजवादी पार्टी के संस्‍थापक और यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री मुलायम सिंह यादव का हाल जानने के लिए पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक मेदांता हॉस्पीटल पहुंचे. यहां उन्होंने अखिलेश यादव से मुलाकात की और मुलायम सिंह यादव की तबीयत के बारे में जाना.

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के संस्‍थापक और यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तबीयत अब भी नाजुक बनी हुई है. मेदांता के सीसीयू में विशेषज्ञ डॉक्‍टरों की टीम उनके इलाज में जुटी है. शनिवार को पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक मेदांता हॉस्पीटल में उनका हाल जानने पहुंचे. यहां उन्होंने अखिलेश यादव से उनकी सेहत की जानकारी ली.

पूर्व मुख्‍यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तबीयत अब भी क्रिटिकल बनी हुई है. गुरुग्राम स्थित मेदांता हॉस्पिटल के सीसीयू (क्रिटिकल केयर यूनिट) में विशेषज्ञ डॉक्‍टरों की टीम उनकी सेहत की लगातार निगरानी कर रही है. उन्‍हें जीवन रक्षक दवाएं दी जा रही हैं. मेदांता द्वारा शुक्रवार को जारी हेल्‍थ बुलेटिन के अनुसार मुलायम सिंह यादव को यूरिन संक्रमण के साथ ही रक्‍तचाप की समस्‍या बहुत बढ़ गई थी.

उन्‍हें सांस लेने में तकलीफ के चलते रविवार को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. लेकिन हालत में कोई सुधार न होने के चलते एक बार फिर क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती कराया गया है. इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ ने भी मेदांता पहुंचकर सपा संस्‍थापक मुलायम सिंह यादव का हाल जाना. उन्‍होंने अखिलेश यादव से विस्‍तार से बात कर मुलायम सिंह की सेहत के बारे जानकारी ली.

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!