Friday, April 26, 2024
Homeब्रेकिंगमछली फैक्ट्री में जहरीली गैस का रिसाव , 5 मजदूरों की मौत...

मछली फैक्ट्री में जहरीली गैस का रिसाव , 5 मजदूरों की मौत , तीन की हालत गंभीर

-

कर्नाटक के मंगलुरु में एक फिश फैक्ट्री में जहरीली गैस का रिसाव होने से पश्चिम बंगाल के 5 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.

मंगलुरु : कर्नाटक के मंगलुरु में रविवार रात एक फिश फैक्ट्री में जहरीली गैस का रिसाव होने से 5 मजदूरों की मौत हो गई. यह हादसा MSEZ (मैंगलोर स्पेशल इकोनॉमिक जोन) में हुआ. मृतकों की पहचान पश्चिम बंगाल के रहने वाले उमर फारूक, निजामुद्दीन साब, समीरुल्ला इस्लाम के रूप में हुई है. वहीं, गैस की चपेट में आए 3 मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं.मिली जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री में रात के समय एक मजदूर अपशिष्ट टैंक की सफाई करने के लिए उसमें उतरा और बीमार पड़ गया.

इसके बाद साथी मजदूर उसे बचाने के लिए टैंक में उतरे और वे भी बीमार पड़ गए. मजदूरों को रेस्क्यू कर तुरंत शहर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां तीन को मृत घोषित कर दिया गया. पांच मजदूरों का इलाज जारी है.

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!