Friday, April 26, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसोनभद्रप्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत परियोजना निजी भूमि पर तालाब निर्माण एवं निवेश...

प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत परियोजना निजी भूमि पर तालाब निर्माण एवं निवेश के लिए आवेदन आमंत्रण

-

प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं महिला लाभार्थियों को 60 प्रतिशत तथा सामान्य एवं अन्य पिछड़ी जातियों को 40 प्रतिशत अनुदान देय है।

सोनभद्र । प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत परियोजना निजी भूमि पर तालाब निर्माण एवं निवेश के लिए इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन कर सकते हैं , उक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत परियोजना निजी भूमि पर तालाब निर्माण एवं निवेश के लिए 3.50 हेक्टेयर, रियरिंग यूनिट निर्माण के लिए 3.70 हेक्टेयर, 100 क्यूबिक मीटर क्षमता लघु रिसर्कुलेटरी एक्वाकल्चर सिस्टम/वायोफ्लाक निर्माण के लिए 20 यूनिट, वैकयार्ड रि-सर्कुलेटरी एक्वाकल्चर सिस्टम 58 यूनिट, केज कल्चर निर्माण के लिए 72 यूनिट, मध्यम फीड मील 01 यूनिट, मोटर साइकिल विद आइस बाक्स क्रय के लिए 26 यूनिट, साइकिल विद आइस बाक्स क्रय के लिए 30 यूनिट, थ्री व्हीलर विद आइस बाक्स क्रय के लिए 01 यूनिट, जिंदा मछली विक्रय केन्द्र के लिए 05 यूनिट, कियोस्क के लिए 08 यूनिट, पेन कल्चर के लिए 18 यूनिट का लक्ष्य आवंटित किया गया है ।

उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति जो लाभार्थी अंश लगाने में सक्षम एवं सहमत हो, प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत आवेदन करने के लिए विभागीय पोर्टल http://fymis.upsdc.gov.in पर आनलाईन आवेदन 01 जुलाई से 15 जुलाई, 2022 तक कर सकते हैं।

आनलाईन आवेदन भरने के लिए फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति, जाति प्रमाण-पत्र, हस्ताक्षर, ड्राइविंग लाइसेंस आदि नियमानुसार अपलोड करना होगा। लाभार्थियों का चयन प्रथम आवत प्रथम पावक के सिद्धान्त के आधार पर निर्धारित लक्ष्य की सीमा तक किया जायेगा। जिन परियोजनाओं के लिए लक्ष्य निर्धारित नहीं है, उन परियोजनाओं में प्राप्त आवेदन पत्रों परविचार नहीं किया जायेगा।

प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं महिला लाभार्थियों को 60 प्रतिशत तथा सामान्य एवं अन्य पिछड़ी जातियों को 40 प्रतिशत अनुदान देय है। अनुदान के अतिरिक्त शेष धनराशि लाभार्थी अंश है। जिसे लाभार्थी द्वारा स्वयं के संसाधन अथवा बैंक ऋण के माध्यम से व्यय किया जायेगा।

सभी परियोजनाओ में अनुदान बैंक इन्डेड है। परियोजनाओं के विस्तृत जानकारी कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य विकास भवन कमरा नम्बर-39 विकास भवन लोढ़ी सोनभद्र एवं विभागीय वेबसाइट http://fisheries.upsdc.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!