Sunday, May 19, 2024
Homeब्रेकिंगनाइजीरिया की तेल रिफाइनरी में विस्फोट में 100 से अधिक की मौत

नाइजीरिया की तेल रिफाइनरी में विस्फोट में 100 से अधिक की मौत

-

नाइजीरिया के एक रिफाइनरी में हुए विस्फोट में 100 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका है और घटना स्थल पर शवों की तलाश करने के साथ-साथ उन दो लोगों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है जिन्हें धमाके का संदिग्ध माना जा रहा है.

अबुजा : नाइजीरिया के दक्षिण पूर्व में एक तेल रिफाइनरी में हुए विस्फोट में 100 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका है. घटना स्थल पर शवों की तलाश करने के साथ-साथ उन दो लोगों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है जिन्हें धमाके का संदिग्ध माना जा रहा है. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.

राज्य के अधिकारियों ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि इमो राज्य के ओहाजी-इग्बेमा स्थानीय सरकार इलाके में शुक्रवार रात को हुए विस्फोट से दो ईंधन भंडारण क्षेत्रों में भी आग लग गई थी जिनमें 100 से अधिक लोग काम कर रहे थे.

उन्होंने बताया कि दर्जनों कामगार आग की चपेट में आ गए जबकि कई ने जंगल के इलाके में भागकर बचने की कोशिश की. इमो के पेट्रोलियम संसाधन आयुक्त गुडलक ओपियाह ने बताया, ‘‘इस आपदा में मरने वालों की संख्या 100 के आसपास है. उन्होंने बताया कि कई लोग जलने के बाद झाड़ियों में भागे और उनकी मौत हो गई.

इमो के राज्य सूचना आयुक्त डेक्लान इमेलुम्बा ने कहा, अबतक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है लेकिन दो दोषी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है. हालांकि उन्होंने संदिग्धों की पहचान जाहिर नहीं की है. उन्होंने बताया कि धमाके में मारे गए लोगों को सामूहिक रूप से दफनाने की योजना बनाई जा रही है और उनमें से कई की पहचान नहीं की जा सकती.

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!