Saturday, April 27, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसोनभद्रनगर निकाय चुनाव में मतदाताओं की उदासीनता , बागी और निर्दल उम्मीदवारों...

नगर निकाय चुनाव में मतदाताओं की उदासीनता , बागी और निर्दल उम्मीदवारों ने बिगाड़ा सत्ता का खेल , चुनावी गुरु गुणा – गणित में जुटे ,

-

सोनभद्र । उत्तर प्रदेश के दूसरे चरण के स्थानीय निकाय चुनाव और जनपद में सायं 6 बजे तक कुल 51.38 प्रतिशत मतदान होने की खबर है । जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निकाय के विज्ञप्ति के अनुसार रॉबर्ट्सगंज में 57.80 प्रतिशत , चूर्क एवम घुरमा नगर पंचायत में 73.66 प्रतिशत , घोरावल में 79.30 प्रतिशत , चोपन में 53.00 प्रतिशत , ओबरा में 43.31 प्रतिशत , डाला में 69.05 प्रतिशत , दुद्धी में 70.20 प्रतिशत , रेणुकूट में 60.26 प्रतिशत , पिपरी में 58.83 प्रतिशत , अनपरा में 40.40 प्रतिशत मतदान हुआ है।

जनपद सोनभद्र में शाम के तीन बजे तक  कुल मिलाकर लगभग 58 % वोट पड़ चुके हैं।फिलहाल निकाय चुनाव के प्रथम चरण में जिस तरह से कम वोट पड़े थे अर्थात मतदाता चुनाव के प्रति उदासीन रहे और घर से मतदान स्थलों तक नहीं गए , इससे चिंतित सत्ताधारी पार्टी व सरकार दोनों ने मतदाताओं को घर से निकाल कर उन्हें मतदान केंद्र तक ले जाने के लिए अपने कार्यकर्ताओं को ताकीद किया था तथा सरकारी मशीनरी ने भी मतदाता जागरूकता अभियान चला मतदाताओं से मतदान केंद्र तक जाकर उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित किया था ,इन्हीं सब कारणों से दूसरे चरण में  फिलहाल मतदान प्रतिशत बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं।और बढ़े हुए वोट प्रतिशत के बाद कईयों के दिल की धड़कन बढ़ गयी है और लोग अपने पक्ष के प्रत्याशियों के बढ़त की गुणा गड़ित बताने में लग गए हैं।फिलहाल बढ़े हुए वोट चाहे जिसे जिसे मिले, जीत तो हर हाल में लोकतंत्र की ही होगी।

1- नगर पालिका राबर्ट्सगंज 54.44 प्रतिशत

2 नगर पंचायत घोरावल 77.03 प्रतिशत

3 – चूर्क गुरामा नगर पंचायत 72.63 प्रतिशत

4 – नगर पंचायत चोपन 47.83 प्रतिशत

5 – नगर पंचायत डाला 68.93 प्रतिशत

6- नगर पंचायत ओबरा 41.65 प्रतिशत

7- नगर पंचायत दुद्धी 63.88 प्रतिशत

8- नगर पंचायत रेनुकूट 57.53 प्रतिशत

9 – नगर पंचायत अनपरा 37.73 प्रतिशत

10- नगर पंचायत पिपरी 56.18 प्रतिशत

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!