Saturday, April 27, 2024
Homeब्रेकिंगजब पुलिस ने धर दबोचा शराब तस्कर को

जब पुलिस ने धर दबोचा शराब तस्कर को

-

सोनभद्र। विगत कई दिनों से पुलिस को सूचना प्राप्त हो रही थी कि सीमावर्ती प्रान्त बिहार में शराब बन्दी के कारण अवैध भारी मात्रा में शराब की तस्करी बिहार प्रान्त के लिए की जा रही है । उक्त सूचना पर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा अपराध शाखा के साथ ही क्राइम ब्रांच को निर्देश दिये गये थे । इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी काइम तथा क्षेत्राधिकारी दुद्धी के निर्देशन में स्वाट / एसओजी / सर्विलांस टीम तथा थाना म्योरपुर पुलिस की एक संयुक्त टीम गठित की गयी । टीम द्वारा अथक लगन व परिश्रम से अपना आसूचना संजाल तैयार किया गया जिसके परिणामस्वरूप आज उक्त टीम को सूचना मिली कि एक शराब तस्कर द्वारा एक ट्रक यूपी 32 टी 1389 ( फर्जी नम्बर ) से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप बिहार ले जाई जाने वाली है ।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये टीम द्वारारनटोला तिराहे पर एक अदद ट्रक को मय चालक व भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब ( सेल इन पंजाब ) के गिरफ्तार कर लिया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर मु अ सं ० 124/20 धारा 419,420 , 467 , 468 भादवि 60 ( 1 ) / 63 / 72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । उक्त गिरफ्तारी के बाबत पुलिस लाइन में पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिस ट्रक में उक्त शराब ले जाई जा रही थी उसका नम्बर भी फर्जी है गिरफ्तार ट्रक ड्राइबर से पूछताछ में कुछ अन्य लोगों का नाम भी सामने आया है जिनपर आगे की कार्यवाही जारी है।

पूछताछ में अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि उक्त अवैध अंग्रेजी शराब की खेप को पंजाब से बिहार में लेकर जा रहे था जहाँ शराब बंदी के कारण अच्छी कीमत पर इसे बेचते हैं । इससे पूर्व भी मैं कई खेप अवैध अंग्रेजी शराब पंजाब से बिहार ले जा चुका हूँ । विवरण गिरफ्तारी 01. गुरूलाल सिंह उर्फ मणि पुत्र जरनैल सिंह उम्र 28 वर्ष नि ० तेज कालोनी समाना थाना समाना सिटी जनपद पटियाला पंजाब। बरामदगी : — (01) 547 पेटी अंग्रेजी शराब ( मेकडावेल लगभग 5000 लीटर ) सेल इन पंजाब कीमत लगभग 35 लाख (02) एक अदद दस चक्का ट्रक यूपी 32 टी 1389 ( फर्जी नम्बर ) कीमत 10 लाख रू

गिरफ्तारी बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीम का विवरण : (01). निरीक्षक अमित सिंह प्रभारी सर्विलांस जनपद सोनभद ( 02) निरीक्षक श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी एसओजी जनपद सोनगढ़ ( 03) प्रभारी निरीक्षक श्री दीपेन्द्र सिंह थाना म्योरपुर सोनभद्र ( 04.) उ ० नि ० बृजेश कुमार पाण्डेय थाना म्योरपुर सोनमद (05). हे ० का ० जगदीश मौर्या , का ० सतीश सिंह , का ० रितेश पटेल का प्रेम प्रकाश चौरसिया , का ० अजीत यादव स्वाट / एसओजी टीम जनपद सोनभद (06). का ० सौरभ राय , का ० अमित कुमार सिंह , का ० प्रकाश सिंह सर्विलान्स सेल अपराध शाखा सोनभद्र (07). का ० प्रवेश चन्द्र मिश्रा , का ० आदित्य पाण्डेय , का ० राजेश कुमार पासवान थाना म्योरपुर सोनभद्र। इस सराहनीय कार्य को करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्द्धन हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 25,000 रू ० नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!