Sunday, April 28, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसोनभद्रचोपन बैरियर चौराहे को देवेन्द्र शास्त्री चौराहा घोषित किए जाने के लिए...

चोपन बैरियर चौराहे को देवेन्द्र शास्त्री चौराहा घोषित किए जाने के लिए लिखा पत्र

-

सोनभद्र।नगर पंचायत चोपन की अध्यक्ष फरीदा बेगम ने जिलाधिकारी को पत्र लिख चोपन बैरियर चौराहे को देवेन्द्र शास्त्री चौराहा घोषित किए जाने तथा उनकी आदमकद मूर्ति स्थापित किये जाने की अनुमति मांगी है।पत्र में उन्होंने लिखा है कि स्व ० देवेंद्र तिवारी (शास्त्री) जी का जिले के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है।उनके कार्य से क्षेत्र के युवा व स्थानीय नागरिक प्रेरणा प्राप्त करते हैं।नगर पंचायत की अध्यक्ष ने कहा कि वह हमारे नगर पंचायत चोपन के अमूल्य धरोहर थे।

वह जिला पंचायत अध्यक्ष सोनभद्र के पद पर आसीन रहते हुए पूरे जिले का सर्वांगीण विकास कर क्षेत्रवासियों को गौरवान्वित किये है ।जिले के सर्वांगीण विकास व जिले के लिए दिए गए उनकेयोगदान को चिरस्थायी बनाने के लिए उनकी स्मृति में सोन नदी के दोनों पुल के बीच में निष्प्रयोज्य है खाली जमीन पर देवेंद्र शास्त्री जी की स्मृति में संगमरमर की आदमकद मूर्ति व बागवानी स्थापित करने के लिए जिलाधिकारी से अनुमति प्रदान किये जाने का अनुरोध किया है।

बातचीत में नगरवासियों ने भी इस कार्य कोआवश्यक व जन भावनाओं के अनुरूप बताया। आपको बताते चलें कि पंडित देवेंद्र शास्त्री आज भी सोनभद्र के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।वह जनहित के मुद्दों पर कभी भी समझौता नहीं किया यही वजह है कि वह आज भी सोनभद्र की राजनीति में प्रासंगिक हैं।यदि उनकी याद में चोपन में चौराहे का नामकरण तथा उनकी आदमकद मूर्ति स्थापित होती है तो निश्चित ही जिले के सर्वांगीण विकास के लिए उनके द्वारा किये गए कार्यों के प्रति हम सब की सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!