Friday, April 26, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसोनभद्रए. डी. एम. ने किया अमृत सरोवर का निरीक्षण

ए. डी. एम. ने किया अमृत सरोवर का निरीक्षण

-

सोनभद्र। अमृत सरोवर-बिल्ली मारकुण्डी-ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुण्डी, विकास खण्ड चोपन में अमृत सरोवर का निरीक्षण किया गया। इस अमृत सरोवर की प्राकल्लित लागत रू0 10.92 लाख है। मौके पर पाथ-वे का निर्माण कार्य प्रगति पर पाया गया।

इस सरोवर के इनलेट के ऊपर स्लैब ढालकर जनता के आवागमन हेतु पाथ-वे का निर्माण कराने हेतु खण्ड विकास अधिकारी, चोपन को निर्देशित किया गया। साथ ही फ्लैग प्वाइंट को उंचे चबूतरे पर निर्मित कराने के निर्देश दिये गये। पाथ-वे निर्माण हेतु जो कैम्बर तैयार किया गया है, उसे कम्पैक्ट किया जाए, जिससे पाथ-वे निर्मित होने के बाद घसने की आशंका न रहे।

अन्य-निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल से सलखन बाजार तक नहर के पटरी के किनारे जल जीवन मिशन के अन्तर्गत खुदाई करके पाइप लगाया गया है, जिससे जगह-जगह पर इण्टर लाकिंग उखड़ गयी है, परन्तु न तो इण्टरलाकिंग की मरम्मत करायी गयी है और न ही लगभग 02 किमी0 लम्बाई में नहर की पटरी को ठीक किया गया है ।

जिससे ग्राम वासियों को आवागमन में कठिनाई हो सामना करना पड़ रहा है। प्रभारी अधिकारी जल जीवन मिशन/अपर जिलाधिकारी, नमामि गंगे तथा अधिशासी अभियंता, उ0प्र0 जल निगम इस संबंध में स्थिति स्पष्ट करें।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!